अधिकतर आयु वर्ग में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की खिलाड़ी बनी विजेता
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन सरसा के तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय झूंथरा धर्मशाला में 24वीं योगासन स्पोट्र्स प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें लगभग 80 योगा खिलाडिय़ों ने भाग लिया। एसोसिएशन के महासचिव प्रो. आर सी लिंबा ने बताया कि प्रतियोगिता मेंं 8-10 वर्ष आयु वर्ग की लड़कियों में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल (Shah Satnam Ji Educational Institute) की अर्जदीप प्रथम, संजम व एलिस द्वितीय, रीना तृतीय स्थान पर रही। इसी वर्ग के लड़कों में चहल योगशाला डबवाली के भूमित ने प्रथम पाया। 10-12 वर्ष के आयु वर्ग की लड़कियों में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की रूहप्रीत, खुशी, हिमांशी ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया। Sirsa News
12-14 वर्ग की लड़कियों में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की स्नेहा प्रथम, सानवी द्वितीय व वसुंधरा तृतीय स्थान पर रही। इसी वर्ग के लड़कों में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का लक्षक प्रथम व कमल दूसरे स्थान पर रहा। 14-16 वर्ग के लड़कों में संस्कार योग केंद्र कागदाना का गौरव प्रथम, कनिष्क द्वितीय व शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का अभय कुमार तृतीय रहा। 16-18 आयु वर्ग की लड़कियों में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की रितु, दीया शर्मा व कीर्ति क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। 30-35 वर्ग के पुरुष मुकाबले में योग केंद्र कागदाना के हरजीराम पहले व शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान का वीरेंद्र दूसरे स्थान पर रहा।
35-45 वर्ग की महिलाओं में सीमा प्रथम व योग केंद्र कागदाना की सलोचना द्वितीय
35-45 वर्ग की महिलाओं में शाह सतनाम जी गर्ल्स शिक्षण संस्थान की सीमा प्रथम व योग केंद्र कागदाना की सलोचना द्वितीय रही। 45 से ऊपर की महिलाओं में शाह सतनाम जी गर्ल्स शिक्षण संस्थान की निर्मला देवी व सुरेंद्र कौर क्रमश: प्रथम व तृतीय जबकि योग केंद्र कागदाना की पुष्पा शर्मा द्वितीय रही। 45 वर्ष से ऊपर के पुरुषों के मुकाबले में शाह सतनाम जी बॉयज शिक्षण संस्थान के पदम कुमार व इलम चंद प्रथम व तृतीय, जबकि सरसा के सतनाम चंद ने दूसरा स्थान हासिल किया।
निर्णायक मंडल की भूमिका योगाचार्य डॉ. राजकुमार चंदौरा, विनोद कुमार डीपीई व रण सिंह माचरा ने निभाई। इस अवसर पर लालचंद गोदारा, प्रो. राजेश कुमार, स्कूल इंचार्ज व अभिभावक उपस्थित रहे। प्रो. लिंबा ने बताया कि चयनित योगा टीम 24 से 26 अगस्त 2024 को भट्टूकलां में हरियाणा स्टेट योगा एसोसिएशन की ओर से करवाई जाने वाली 40वीं राज्य योग प्रतियोगिता में भाग लेंगी। Sirsa News
Viral Video: ओलंपिक जीत, फिर रेस्टोरेंट में काम शुरू! ऐसी चीनी महिला की प्रतिभा को सलाम!