पंडित होशियारी लाल शर्मा को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब

Sirsa News
होशियारी लाल शर्मा पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए परिवारजन व उपस्थित जनसमूह।

स्व. शर्मा की प्रतिमा पर हरेक की आंखें हुई नम | Hoshiyari Lal Sharma

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जगत में ऐसे विरले ऐतिहासिक उदाहरण मिलते हैं जब दैहिक रूप से बिछुड़ी आत्मा को उसके सामाजिक संस्कारों, सरोकारों के बूते सदैव जीवंत महसूस किया जाता है और ऐसे ही कर्मयोगी पंडित होशियारीलाल शर्मा (Pandit Hoshiyari Lal Sharma) के रूप में हुतात्मा हमारे बीच दैहिक रूप में न होते हुए भी अपने उच्च मानवीय संवेदनाओं के मानदंडों के आधार पर वैचारिक व सैद्धांतिक तौर पर विद्यमान हैं। Sirsa News

उनके संस्कारों की बेल से केवल और केवल शर्मा परिवार ही सिंचित नहीं हो रहा बल्कि समाज का हर व्यक्ति उनके मानवीय पहलुओं से प्रेरित हो रहा है। मंगलवार को उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर समूल सरसा जिला उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने सरसा अनाजमंडी उमड़ पड़ा। शहर व ग्रामीणांचल से आए हजारों लोगों ने स्व. पंडित होशियारीलाल शर्मा की प्रतिमा पर नम आंखों से पुष्पांजलि अर्पित की और उन द्वारा समाजोपयोगी कार्यों को प्रमुखता से याद किया।

कार्यक्रम में सरसा अनाजमंडी में सुबह 9 बजे हवन यज्ञ आयोजित किया गया

स्व. पंडित होशियारी लाल शर्मा की तृतीय पुण्यतिथि पर उनके निमित्त शर्मा परिवार की ओर से किए गए सामाजिक सद्भाव के कार्यक्रम में सरसा अनाजमंडी में सुबह 9 बजे हवन यज्ञ आयोजित किया गया जिसमें शर्मा परिवार के साथ-साथ समाज के हर सामान्य से लेकर गणमान्यजनों ने पंडित होशियारीलाल शर्मा की आत्मिक शांति को आधार बनाकर हवन में आहुतियां डाली। Pandit Hoshiyari Lal Sharma

इस दौरान हजारों लोगों ने पंडित होशियारीलाल शर्मा के बड़े सुपुत्र राजकुमार शर्मा, उनके अनुज राजेश शर्मा, उनके पौत्र मोहित शर्मा को आशीर्वाद दिया। शर्मा परिवार ने भी हजारों लोगों का उनके पिता व दादा के प्रति दिखाए गए अनन्य वात्सल्य, सम्मान व आत्मीयता के लिए आभार जताया। उसके बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

राजकुमार शर्मा ने कहा कि वे अपने परिजनों के साथ पिता द्वारा दिखाए सत्यमार्ग, सदाचार व नेकनियती के मार्ग का अनुसरण करते हुए आज भी हर पल सामाजिक सेवाओं को समर्पित हैं। पंडित होशियारीलाल शर्मा के पौत्र मोहित शर्मा कहते हैं कि उनके दादा पंडित होशियारी लाल शर्मा कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर भी ऐसे अनूठे स्तंभ थे जिन्होंने सदैव निष्काम भाव से काम किया। उन्हें मिली प्रेरणाओं को वे बेहतर तरीके से संजोए हुए हैं और उन्हीं के दिखाए मार्ग पर चलकर जनहित को अपने जीवन की प्राथमिकता बनाए हुए हैं। Pandit Hoshiyari Lal Sharma

इन गणमान्यजनों ने दी श्रद्धांजलि: | Sirsa News

विधायक शीशपाल केहरवाला, पूर्व ओएसडी डॉ. केवी सिंह, पूर्व सांसद डॉ. सुशील इंदौरा, पूर्व विधायक बलवान दौलपुरिया, पूर्व सीपीएस प्रह्लाद सिंह गिल्लांखेड़ा, अमीर चावला, वीरभान मेहता, राजन मेहता, नवीन केडिया, संदीप नेहरा,सुभाष जोधपुरिया, सुमित बैनीवाल, राहुल सेतिया, रतन गेदर, गोपीराम चाडीवाल, प्रेम शर्मा, हीरालाल शर्मा, वीरभान सेठी, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान मनोहर मेहता, अनिल सर्राफ, गोपाल सर्राफ, गंगाराम बजाज, बाबूलाल फुटेला, प्रकाश बठला, हरभजन डाबर

गुरदयाल मेहता, प्रदीप सैनी, सुरजीत कलेरा सरपंच नेजिया, वेद शर्मा सरपंच चाडीवाल, सत्यप्रकाश सरपंच नायारणखेड़ा, मास्टर राजकुमार वर्मा, बृजलाल सैनी, कौश्लया वर्मा, राजू एम.सी., ओम डाबर, संजय गोयल, अश्विनी बंसल, केदार पाहवा, पप्पू आरेवाला, राखी मोर्या, संजय चांवरिया, कुलवंत कौर, राजरानी जिंदल, दलीप नेजिया, प्रेम बजाज, सुशील झूंथरा, शशिकांत रोहिला, डॉ. वाईके चौधरी सहित काफी संख्या में लोगों ने पंडित होशियारीलाल शर्मा को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। Sirsa News

प्राथमिकता बीजेपी, टिकट नहीं मिली तो भाजपा अपना देखें और मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा: रणजीत सिंह