Rohtak PGIMS News: रोहतक के पीजीआईएमएस कॉलेज डेंटल छात्रा का रेजिडेंट डॉक्टर पर अपहरण-मारपीट का आरोप

Rohtak News

Rohtak PGIMS News: रोहतक (एजेंसी)। कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से दुराचार एवं हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि हरियाणा के रोहतक में पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज (PGIMS) की एक डेंटल छात्रा ने एक रेजिडेंट डॉक्टर पर अपहरण और मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी डॉक्टर एनाटॉमी विभाग में कार्यरत है। Rohtak News

रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार, 16 अगस्त को थाने में डेंटल छात्रा द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि डॉक्टर उसे सरकारी मेडिकल संस्थान से अगवा करके उसे अंबाला और चंडीगढ़ ले गया, वहां उसके साथ कथित तौर पर मारपीट की गई। जिसके बाद पुलिस ने रेजिडेंट डॉक्टर को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। डेंटल छात्रा के आरोपों के अनुसार, रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़िता के बयान और चल रही पुलिस जांच के अनुसार, अभी तक यौन उत्पीड़न या बलात्कार का कोई सबूत नहीं है।

आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया

रोहतक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पीजीआईएमएस की प्रथम वर्ष की डेंटल छात्रा की शिकायत की पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार, ‘‘पीड़िता का बयान उसके परिवार के सदस्यों और डीएलएसए के कानूनी सहायता वकील की मौजूदगी में दर्ज किया गया, जिसके तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। पोस्ट में लिखा है, ‘‘पीड़िता की मेडिकल जांच की गई है और न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष उसका बयान भी दर्ज किया गया है।’’

एक्स पर एक वीडियो जारी होने के बाद इस घटना ने ध्यान आकर्षित किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पिछले 7 महीनों से उसके साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। रिपोर्ट में उसने यह भी दावा किया कि अगर घटना की सूचना उसके द्वारा प्रशासन को दी गई तो रेजिडेंट डॉक्टर ने उसकी उपस्थिति कम करने की धमकी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि यूनिवर्सिटी आॅफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि अपहरण और हमले के आरोपी रेजिडेंट डॉक्टर को संस्थान से निकाल दिया गया है और उसे परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। रिपोर्ट में रेजिडेंट डॉक्टर की पहचान पीजीआईएमएस में एमडी एनाटॉमी रेजिडेंट डॉक्टर मनिंदर कौशिक के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Rohtak News

Virat Kohli: विराट कोहली के अंतर्राष्ट्रीय ‘क्रिकेट’ में कुछ ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल