विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दिखाएंगे जौहर
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डिस्ट्रिक योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, सरसा की ओर से रविवार को झंूथरा धर्मशाला में आयोजित हुई 24वीं जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2024 (24th District Level Yogasana Sports Championship 2024) में वयोवृद्ध एथलीट एवं योगा कोच ईलम चंद इन्सां (Ilam Chand Insan) के नेतृत्व में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के योगा खिलाड़ियों और अन्य योगा खिलाड़ियों ने अलग-अलग आयु वर्ग में 7 पदक जीते। सभी खिलाड़ियों और योगा कोचों ने अपनी जीत का पूरा श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं को दिया। Sirsa News
पदम इन्सां ने 45 वर्ष से ऊपर की श्रेणी में जीता गोल्ड मेडल | Sirsa News
जानकारी देते हुए शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के योगा कोच ईलम चंद इन्सां ने बताया कि सरसा के झूंथरा धर्मशाला में सात खिलाड़ियों ने पदक अपने नाम किए। जिनमें शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सातवीं कक्षा के लक्षक (12 से 14 वर्ष आयु वर्ग में) ने स्वर्ण, 7वीं कक्षा के कमल ने (12 से 14 वर्ष आयु वर्ग में) में रजत और 9वीं कक्षा के अभय इन्सां ने (14 से 16 वर्ष आयु वर्ग में) में कांस्य पदक जीता।
90 वर्षीय एथलीट एवं योगा कोच ईलम चंद इन्सां ने जीता कांस्य
इनके अलावा इनके कोचों ने भी पदक जीते, जिनमें 90 वर्षीय वयोवृद्ध एथलीट एंव योगा ईलम चंद इन्सां (45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में) ने कांस्य पदक और सहायक कोच वीरेंद्र कुमार (30 से 35 आयु वर्ग में) ने रजत पदक जीता। इनके साथ ब्लॉक कल्याण नगर निवासी पदम इन्सां (45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में) ने स्वर्ण और गाँव शाह सतनाम जी पुरा निवासी भूपेन्द्र इन्सां (45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में) ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। बता दें कि सभी पदक विजेता खिलाड़ी आगामी भट्टू (जिला फतेहाबाद) में होने वाली तीन दिवसीय (24 से 26 अगस्त तक) राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगे। Sirsa News
Virat Kohli: विराट कोहली के अंतर्राष्ट्रीय ‘क्रिकेट’ में कुछ ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल