मुंबई (महाराष्ट्र)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल पूरे करने पर बधाई दी। 18 अगस्त 2008 को कोहली ने वनडे सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके कुछ महीने बाद वे कुआलालंपुर में अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान भी बने थे। Virat Kohli
अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में कोहली ने मौजूदा भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ ओपनिंग की और सिर्फ 12 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज में पांच मैचों में 31.80 की औसत से 159 रन बनाए थे। कोहली ने 2011 में वनडे विश्व कप, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2024 में टी20 विश्व कप जीता है, जिसके बाद उन्होंने सबसे छोटे प्रारुप से संन्यास ले लिया। बता दें कि साल 2008 में वनडे डेब्यू करने के बाद, विराट कोहली ने 2011 में टी20 और टेस्ट डेब्यू किया। विराट कोहली ने अब तक 113 टेस्ट, 295 वनडे और 125 टी20 मैच खेल चुके हैं। विराट ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। Virat Kohli
किंग कोहली की बड़ी उपलब्धियां
- सचिन तेंदुलकर (100) के बाद सर्वाधिक शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी
- विराट कोहली (80)।
- वनडे में सचिन तेंदुलकर (49) को पछाड़ पूरा किया शतकों का अर्धशतक।
- कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम छह साल तक टेस्ट में नंबर वन रही।
- दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी।
- मौजूदा समय में क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली इकलौते बल्लेबाज।
- कोहली ने बतौर कप्तान सात दोहरे शतक लगाए हैं। उन्होंने वैली हैमंड और महेला जयवर्धने की बराबरी की है।
- 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले चौथे भारतीय और दुनिया के 9वें खिलाड़ी।
Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के गिरे दाम, बहनों को गिफ्ट देना हुआ आसान! जानें आज के भाव