Rakhi 2024:  इस राखी मुख्यमंत्री ने दिया वीरांगनाओं को ये तोहफा! ख़ुशी से झूम उठी वीरांगनाएं!

CM Bhajan Lal Sharma

Rakhi 2024: बीकानेर (सच कहूँ न्यूज)। रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश की वीरांगना माताओं-बहिनों को सम्मान स्वरूप इक्कीस सौ रुपए, शॉल, श्रीफल, राखी की मिठाई और शुभकामना संदेश भिजवाया। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने रविवार को शहीद लांस नायक श्री परसाराम जाट के तिलक नगर स्थित आवास पहुंचकर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मगनी देवी को यह सामग्री भेंट की। श्रीमती मगनी देवी ने इस पहल पर खुशी जताई और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। CM Bhajan Lal Sharma

भेजी मिठाई, 2100 रुपए, शॉल, श्रीफल और शुभकामना संदेश | CM Bhajan Lal Sharma

जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार जिले की वीरांगना माताओं और बहिनों को विभिन्न अधिकारियों ने सम्मान पत्र सहित अन्य सामग्री सौंपी। इस दौरान जिला कलेक्टर ने श्रीमती मगनी देवी की कुशलक्षेम पूछी और कहा कि प्रदेश को श्री परसाराम की शहादत पर गर्व है। इस दौरान श्रीमती मगनीदेवी के पुत्र रूपाराम मौजूद थे। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यश राठौड़ ने बताया कि शहीद लांस नायक श्री परसाराम जाट का जन्म 1 जनवरी 1962 को हुआ। वे कुपवाड़ा में आॅपरेशन रक्षक के दौरान 10 अगस्त 1985 को शहीद हुए। उन्हें मरणोपरांत शौर्य चक्र से प्रदान किया गया। CM Bhajan Lal Sharma

सावन में मानसून मेहरबान, चौबीस जिलों के पूरे हुए अरमान!