Raksha Bandhan 2024: पीएम, राष्ट्रपति ने देशवासियों से किया ये स्पेशल अनुरोध!

Raksha Bandhan 2024
Raksha Bandhan 2024: पीएम, राष्ट्रपति ने देशवासियों से किया ये स्पेशल अनुरोध!

Rakhi 2024: नई दिल्ली (एजेंसी)। आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भाई-बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन की देश के समस्त नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा की और पूरे देशवासियों के लिए सुख, समृद्धि और सौभाग्य की कामना की। आज जहां पूरा देश रक्षा बंधन का पवित्र त्यौहार मना रहा है, वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश के भाई-बहनों को इस त्यौहार की बधाइयां दी। Raksha Bandhan 2024

प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, ‘‘भाई-बहन के बीच असीम प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के पाक-पवित्र त्यौहार के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन त्यौहार आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए।’’

महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने’ का अनुरोध किया | Raksha Bandhan 2024

दूसरी ओर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने भी राष्ट्रपति के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भाई-बहन के पावन त्यौहार की सभी नागरिकों को शुभकामनाएं प्रेषित की। राष्टÑपति ने भी एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘रक्षा बंधन के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। भाई-बहन के बीच प्रेम और आपसी विश्वास की भावना पर आधारित यह त्यौहार सभी बहनों और बेटियों के प्रति स्नेह और सम्मान की भावना पैदा करता है।’’

राष्ट्रपति ने भाई-बहनों में आपसी विश्वास और स्नेह बढ़ाने पर जोर दिया और सभी से महिलाओं का सम्मान करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प लेने का अनुरोध किया। राष्ट्रपति मुर्मू ने एक्स पोस्ट में कहा, ‘‘मैं चाहूंगी कि इस त्यौहार सभी देशवासी हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने का संकल्प लें।’’ Raksha Bandhan 2024

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के गिरे दाम, बहनों को गिफ्ट देना हुआ आसान! जानें आज के भाव