Gold-Silver Price Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। लगातार सोने-चांदी के बढ़ती कीमतों के कारण लोगों को सोना-चांदी खरीदना भारी लग रहा था लेकिन एक वेबसाइट के अनुसार, सोमवार को शुरूआती कारोबार में 24 कैरेट सोने के भावों में 10 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और 10 ग्राम सोना 72,760 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी के भावों में 100 रुपये की कमी आई है और एक किलोग्राम चांदी की कीमत 85,900 रुपये है। Gold-Silver Price
22 कैरेट 10 ग्राम सोना 66,690 रुपये पर बिका | Gold-Silver Price
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 22 कैरेट सोने के भावों में 10 रुपये की कमी के चलते 10 ग्राम सोना 66,690 रुपये पर बिका। मुंबई में यदि 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम के भाव कोलकाता एवं हैदराबाद के भावों के समान 72,760 रुपये पर है।
दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने के भाव क्रमश: 72,910 रुपये, 72,760 रुपये और 72,760 रुपये रही। मुंबई में 22 कैरेट 10 ग्राम सोना कोलकाता और हैदराबाद के बराबर यानी 66,690 रुपये रहा। वहीं दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई में 22 कैरेट के 10 ग्राम सोना क्रमश: 66,840 रुपये, 66,690 रुपये और 66,690 रुपये रहा। दिल्ली में एक किलोग्राम चांदी मुंबई और कोलकाता की कीमतों के बराबर यानी 85,900 रुपये रही। चेन्नई में एक किलोग्राम चांदी 90,900 रुपये रही। Gold-Silver Price
Haryana Roadways: दोपहर बाद बढ़ी बस स्टैंड पर बहनों की भीड़, 15 रूटों पर अतिरिक्त भेजी बसें