Electricity Department Raid : कैराना। विद्युत विभाग की टीम ने मॉर्निंग रेड के दौरान कस्बे के 29 घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। आरोपियों के विरुद्ध विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। रविवार तड़के विद्युत विभाग की टीम ने उपखंड अधिकारी कैराना अमित गुप्ता के नेतृत्व में कस्बे के मोहल्ला आलकलां व आर्यपुरी में विद्युत चोरों के विरुद्ध अभियान चलाया। इस दौरान करीब 29 घरों में सीधे बिजली चोरी होते हुए मिली। टीम द्वारा विद्युत चोरी में इस्तेमाल किये जा रहे केबिल जब्त करते हुए वीडियोग्राफी की गई। Kairana News
विभाग की छापेमारी से बिजली चोरी कर रहे लोगो में हड़कंप मच गया। टीम में अवर अभियंता साजिद अली व रवि कुमार, तकनीशियन ग्रेड-2 मोहम्मद कय्यूम राणा तथा संविदाकर्मी कवर हसन, अजीम, तेजा, लोमान आदि शामिल रहे। वहीं, एसडीओ ने बताया कि अत्यधिक लाइन लॉस के चलते उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विद्युत चोरी रोकने के लिए मॉर्निंग में छापेमार अभियान चलाया गया है, जिसमें 29 घरों में बिजली चोरी होते पाई गई है। सभी के विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धारा-135 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। बिजली चोरी के खिलाफ भविष्य में भी अभियान जारी रहेगा। Kairana News
कालू उर्फ शाहिद की हत्या का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल