डा. केवी सिंह के नेतृत्व में दर्जनों परिवार कांग्रेस में शामिल

Sirsa News
कांग्रेस में शामिल हुए लोगों को स्वागत करते डा. केवी सिंह।

डबवाली (सच कहूँ/गुरसाहिब इन्सां)। कांग्रेस पार्टी को हलका डबवाली में उसे समय और अधिक मजबूती मिली जब वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह की मौजूदगी में गांव गोदिका के दर्जनों परिवारों ने विभिन्न पार्टियां छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया। गोदिका गांव के पूर्व मुख्य अध्यापक जयराम नयालु, प्रहलाद, सुशील, मांगेंराम, मांगेराम, कालू राम बोला, बंसी बोला, कालूराम,जगपाल, अर्जुन खीचड़,अमर सिंह सहारण, नरेश सहारण, चिक दास कामड, सहदेव न्यालु, राजाराम, बलराज,चमन दास महाराज, गोपी राम टेलर, रामू राम, दिलीप नैन, सुधीर नैन, राजेश नैन आदि का डॉ केवी सिंह ने पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत करते हुए पूरा मान सम्मान देने का विश्वास दिलाया। Sirsa News

इस अवसर पर डॉ केवी सिंह ने कहा कि आज जरूरत है कि हरियाणा का हर नागरिक बेरोजगारी,महंगाई के खिलाफ अपना मतदान करके मौजूदा सरकार को सत्ता से बाहर करने का काम करें। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में जितनी दुर्दशा किसानों, व्यापारियों, कर्मचारियों की हुई है पहले कभी नहीं हुई अत: अब इसका बदला लेने का समय आ गया है। डॉ सिंह ने कहा कि जेजेपी, इनेलो जैसी पार्टियां भाजपा की बी टीम बनकर जनता को गुमराह कर वोट हथियाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता को समझ लेना चाहिए कि उपरोक्त पार्टियों को वोट देने का मतलब सीधा भाजपा को साथ देना है, अत: हमें सोच समझ कर बिना किसी बहकावे के कांग्रेस पार्टी को वोट कर सत्ता में लाने का काम करना चाहिए ताकि असल में आम आदमी के अच्छे दिन आ सकें। Sirsa News

डबवाली की महिलाओं ने दिखाई ‘एक इंसानियत ऐसी भी’!