दीपक व खुशी रहे द्वितीय, सन्नी और स्नेहा ने हासिल किया तृतीय स्थान
Run For Rania Marathon: खारियां (सच कहूँ/सुनील कुमार)। रानियां क्षेत्र में बढ़ते नशे के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस ओबीसी सैल के पूर्व चेयरमैन विशाल वर्मा की ओर से कराई गई रन फॉर रानियां मैराथन का समापन शानदार रहा। मैराथन की शुरूआत गांव अभोली से युवा कांग्रेस नेता विशाल वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया, जो 5 किलोमीटर का रास्ता तय कर खेल स्टेडियम रानियां में संपन हुई। इस दौड़ में जिले के 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। Sirsa News
इस मौके पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विशाल वर्मा ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी ने रानियां को नशा मुक्त करने का बीड़ा उठाया है जिसकी शुरूआत मैराथन के साथ हुई। मैराथन का उद्देश्य नशे के खिलाफ जागरुकता का एक संदेश देना रहा। उन्होंने कहा कि प्रशासन व सरकार की अनदेखी के कारण क्षेत्र में नशा तस्करों के हौंसले बुलंद है और युवा नशे की दलदल में फंसकर अपनी जवानी बर्बाद कर रहे हैं।
मैराथन का उद्देश्य नशे के खिलाफ जागरुकता का एक संदेश देना | Sirsa News
रन फार मैराथन रानियां के लड़कों की श्रेणी में प्रथम दारा सिंह मोबाइल, द्वितीय दीपक को साइकिल व तृतीय सनी को स्मार्ट वॉच तथा इसी क्रम में लड़कियों में प्रथम मुक्ता को साइकिल, द्वितीय व तृतीय विजेता खुशी व स्नेहा को स्मार्ट वाच के प्रदान कर विशाल वर्मा व पुनीता ने सम्मानित किया। इस अवसर पर बाहिया से कोच पिंटू व संदीप वर्मा, सहयोगी सलवंत सिंह, भुवनेश मेहता, सुशील गर्ग, मुकेश मेहता, रघुबीर गोबिंदपुरा, राजेश वर्मा, बलदेव जोसन, दारा सिंह जज, बलविंद्र खिंडा, देंवेद्र चंदी सहित अन्य उपस्थित रहे। Sirsa News
Bulandshahr Accident: बस और मैक्स पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत, देखने वाले रह गए दंग! 10 लोगों की मौत