चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Bill Lao Inam Pao Scheme: वित्त, योजना, आबकारी एवं कर मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने शनिवार को बताया कि मेरा बिल एप पर अपलोड किए गए कुल 97 हजार 443 बिलों के परिणामस्वरुप 2601 विजेताओं ने एक करोड़ 51 लाख 62 हजार 335 रुपए के इनाम जीते हैं। चीमा ने कहा कि इस योजना से कर अनुपालन में भी महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत बिल जारी करने में अनियमितताओं के आरोपी पाए जाने वालों पर सात करोड़ 92 लाख 72 हजार 741 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। Chandigarh News
उन्होंने बताया कि इनमें से अब तक 6 करोड़ 16 लाख 98 हजार 869 रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है। उन्होंने बताया कि कुल 2601 विजेताओं में से 1892 विजेताओं को एक करोड़ 10 लाख 22 हजार 885 रुपए के इनाम पहले ही वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि शेष 709 विजेताओं को 41 लाख 39 हजार 450 रुपए के इनाम देने की प्रक्रिया चल रही है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। Chandigarh News
चीमा ने कहा कि ‘बिल लाओ इनाम पाओ’ योजना का उद्देश्य कर जागरुकता को बढ़ावा देना और लोगों को उनकी खरीदारी के लिए बिल की मांग करने के लिए प्रोत्साहित करना था। उन्होंने कहा कि इस योजना की सफलता मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा कर प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के प्रयासों का प्रमाण है। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– सीएम का राखी पर महिलाओं को बड़ा तोहफा