फेसबुक पर युवती से दोस्ती कर लाखों रुपए ठगने वाला आरोपी काबू

Hisar News
Hisar News: फर्जी पत्नी, फर्जी तसदीक और बेच दी करोडों की प्रॉपर्टी

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: पुलिस ने साइबर ठगो पर शिकंजा भी कसते हुए फेसबुक पर एक युवती से दोस्ती कर लाखों रुपए ठगने के मामले में आरोपी गांव काकरा जिला भरतपुर राजस्थान निवासी श्याम सुंदर को गिरफ्तार कर लिया गया। Kaithal News

पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कलायत क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शिकायत अनुसार वर्ष 2021 दौरान उसकी फेसबुक पर एक श्यामसुंदर नाम के लड़के के साथ बातचीत हुई थी। श्याम सुंदर ने उससे शुरू में किस्त भरने के नाम पर 6000 रुपये की मांग की। 27 दिसंबर 2021 को उसने उसके मोबाइल नंबर पर फोन पे के माध्यम से रुपये भेज दिए। 27 दिसंबर को उसका दोबारा फोन आया कि उसकी किस्त में 35 सौ रुपये की कमी रह गई है। उसने फिर उसके बताए नंबर पर 3500 उसके खाते में डाल दिए। 30 दिसंबर 2021 को उसने फिर किसी बहाने से उससे तीन हजार उधार मांग ली है। इसी प्रकार व अलग-अलग तारीखों पर रुपये की मांग करता रहा और वह उसे देती रही। यह सिलसिला आठ जनवरी 2022 तक चलता रहा। Kaithal News

उसके बाद उसने दूसरे नंबर पर पैसे डालने के लिए बोला जो दीपक नाम से था। उसने उस नंबर पर 25 फरवरी को दो हजार, 18 फरवरी को रणवीर सिंह के नाम के नंबर पर पांच हजार, 20 फरवरी को आशीष शर्मा के मोबाइल नंबर पर पांच हजार, एक फरवरी को विजय गोयल के मोबाइल नंबर पर 10 हजार डलवाए। इसी तरह वह कभी नौकरी देने के बहाने तो कभी अपनी मम्मी की बीमारी के बहाने व कभी स्कूटी खराब होने के बहाने उससे रुपये लेता रहा। इस तरह वह उससे कुल 1 लाख 68 हजार रुपए ट्रांसफर करवा गया। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया।

सोशल साइट पर रखें ध्यानः-

पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि फेसबुक, इंस्टाग्राम या अन्य सोशल साइट पर किसी अज्ञात शख्स की फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें। किसी की फ्रेंड रिक्वेस्ट आने पर उसकी प्रोफाइल गंभीरता से चेक करें। फेक प्रोफाइल में बेहद कम पोस्ट होते हैं। उनकी फ्रेंड लिस्ट भी छोटी होती है। कोई जानने वाला है तो उसे निजी तौर पर बताकर ही रिक्वेस्ट स्वीकार करें। किसी से भी अपनी निजी जानकारी सांझा ना करें। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– ग्लोबल साउथ एकजुटता से दो तिहाई मानवता को न्याय दिलाए: पीएम