Jammu-Kashmir Cloudburst: श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और गांदरबल जिलों में शनिवार सुबह भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई। अधिकारियों ने बताया कि सुबह भारी बारिश के कारण गांदरबल जिले के कुछ हिस्सों में अचानक बाढ़ आ गई। जिले के कई इलाकों में भी पानी भर गया है। उन्होंने कहा कि कंगन इलाके में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया। कई इलाकों और सड़कों पर भी पानी भर गया। Jammu-Kashmir Cloudburst
पुलवामा जिले में राजपोरा तहसील के अचगोजा इलाके में संभवत: पास के वन क्षेत्र में बादल फटने के कारण अचानक बाढ़ आ गई। स्वतंत्र मौसम पूर्वानुमानकर्ता फैजान आरिफ ने कहा, ‘‘पानी कई गांवों और आवासीय घरों में घुस गया। जल स्तर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है।’’ जम्मू संभाग में कुछ समय के लिए मूसलाधार बारिश और भारी बारिश होने का अनुमान है, जिससे अगले तीन दिनों में जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील स्थानों पर अचानक बाढ़ आ सकती है, भूस्खलन हो सकता है और पत्थर गिर सकते हैं।
मौसम विभाग ने कहा कि 18-20 अगस्त तक, दिन के समय कुछ स्थानों पर हल्की बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने और देर रात या सुबह में जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है। साथ ही, 21-23 अगस्त तक, दिन के समय कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ने और देर रात या सुबह में जम्मू-कश्मीर के छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ने का आसार है। Jammu-Kashmir Cloudburst
UP Police Admit Card 2024: पुलिस भर्ती के लिए मुख्यमंत्री योगी का ये बड़ा ऐलान!