कॉलेजों के एक्सटेंशन लेक्चरर को नहीं मिल पाई जॉब सिक्योरिटी

Hisar News
Hisar News: कॉलेजों के एक्सटेंशन लेक्चरर को नहीं मिल पाई जॉब सिक्योरिटी

अब चुनाव आयोग की अनुमति पर निर्भर करेगा एक्सटेंशन लेक्चरर का भविष्य

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Hisar News: हरियाणा प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों व राजकीय बहुत तकनीकी महाविद्यालयों में कार्यरत हजारों की संख्या में गेस्ट फैकल्टी को जॉब सिक्योरिटी का लाभ नहीं मिल पाया। हालांकि हरियाणा प्रदेश की नायब सरकार ने एक्सटेंशन लेक्चरर एसोसिएशन को यह भरोसा दिलाया था कि उनके वेतन वृद्धि के साथ-साथ उन्हें 58 साल तक की जॉब सिक्योरिटी दी जाएगी। जल्द ही इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा। लेकिन आधिकारिक स्तर पर फाइल घूमने की वजह से आचार संहिता लगने से पहले एक्सटेंशन लेक्चरर की जॉब सिक्योरिटी व वेतन वृद्धि पर हरियाणा सरकार मुहर नहीं लगा सकी। Hisar News

अब हरियाणा सरकार एक्सटेंशन लेक्चरर की जॉब सिक्योरिटी (Job Security) के लिए चुनाव आयोग को लिखेगा। इसका मतलब साफ-साफ है कि हरियाणा राज्य के महाविद्यालयों में कार्यरत एक्सटेंशन लेक्चरर का भविष्य अब चुनाव आयोग तय करेगा की उन्हें जॉब सिक्योरिटी मिल पाएगी या नहीं। ज्ञात रहे कि चुनाव आयोग ने शुक्रवार को ही हरियाणा व जम्मू कश्मीर के लिए विधानसभा चुनाव प्रक्रिया का ऐलान करते हुए तुरंत प्रभाव से आचार संहिता लागू कर दी। इस आचार संहिता में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि अब प्रदेश सरकार सीधे तौर पर आम जनता या कर्मचारी को लाभ देने के लिए किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं कर सकती।

पहले लिया जा चुका फैसला-सीएम | Hisar News

हालांकि प्रदेश सरकार यह बात कह रही है कि उन्होंने एक्सटेंशन लेक्चरर के संबंध में पहले की कैबिनेट मीटिंग में ही फैसला ले लिया था। लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि जब फैसला ले लिया था, तो इसे लागू करने में देरी क्यों की गई इसी देरी के कारण अब प्रदेश के एक्सटेंशन लेक्चरर को सरकार के साथ-साथ चुनाव आयोग की तरफ भी मुंह उठाकर देखना पड़ रहा है।

एक्सटेंशन लेक्चरर के भरोसे चल रही शिक्षा

हरियाणा के राजकीय महाविद्यालय व बहुत तकनीकी राजकीय महाविद्यालय में अधिकतर विद्यार्थियों की पढ़ाई एक्सटेंशन लेक्चरर के भरोसे ही चल रही है। पिछले कई वर्षों से डायरेक्टर हायर एजुकेशन व डायरेक्ट तकनीकी एजुकेशन में रेगुलर भर्ती ने होने के कारण हर वर्ष एक्सटेंशन लेक्चरर का कार्यकाल एक वर्ष बढ़ाया जाता रहा। लेकिन इन्हें सिर्फ समान काम समान वेतन के नाम पर बेसिक वेतन ही मिल रहा है। Hisar News

हरियाणा में चुनाव का ऐलान होने से एक सप्ताह पहले भी प्रदेश वर्ग के एक्सटेंशन लेक्चरर ने पंचकूला में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री नायब सैनी सहित विभाग के आला अधिकारियों से मुलाकात की थी। एक्सटेंशन लेक्चरर को यह उम्मीद थी कि अभी यह समय है, जब उनकी मांग मानी जा सकती है। आचार संहिता लगने से पहले उनकी मांग पर अंतिम फैसला नहीं लिया जा। अब प्रदेशभर के एक्सटेंशन लेक्चरर इस बात की असमंजस में है कि उन्हें सरकार की घोषणा का लाभ मिलेगा या नहीं। इस बात का पता चुनाव आयोग के निर्णय के बाद ही चल पाएगा। Hisar News

यह भी पढ़ें:– पंजाब में 77 किग्रा हेरोइन बरामदगी मामले में प्रमुख तस्कर गिरफ्तार