Udaipur Violent Protest : उदयपुर में हिंसा! इंटरनेट बंद, जानें क्या है मामला?

Rajasthan News
Udaipur Violent Protest : उदयपुर में हिंसा! इंटरनेट बंद, जानें क्या है मामला?

Udaipur Violent Protest : उदयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के उदयपुर में बीते दिवस 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। कारण था, शहर में सांप्रदायिक हिंसा। हिंसा को बढ़ते देख अधिकारियों ने इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी कर दिए। Rajasthan News

एक मीडिया रिपोर्ट में पुलिस ने बताया, उदयपुर में सांप्रदायिक हिंसा के उग्र होने, 3-4 कारों में आग लगाने के बाद अधिकारियों द्वारा ये कदम उठाए गए। बढ़ती हिंसा को देखते हुए तथा अधिक क्षति को रोकने हेतु अधिकारियों द्वारा शाम को बाजार बंद करवा दिए गए, जिसमें बापू बाजार, हाथीपोल, घंटाघर, चेतक सर्किल और आसपास के अन्य इलाके शामिल थे।

रिपोर्ट में बताया गया, एक शॉपिंग मॉल पर पत्थर फेंके जाने के बाद स्थिति और बिगड़ गई, इस दौरान कई दुकानों के शीशे तोड़े गए। साथ ही सरकारी अस्पताल के बाहर सैकड़ों लोग उत्पात मचाने के लिए इकट्ठा हुए, लेकिन पुलिस ने एक्शन लेते हुए उन्हें तुरंत तितर-बितर कर दिया। Rajasthan News

क्या है मामला?

रिपोर्ट के अनुसार उदयपुर में एक घटना के बाद हिंसा भड़क उठी, जिसमें एक सरकारी स्कूल में कक्षा 10 के छात्र पर उसके सहपाठी ने चाकू से हमला किया। हमले का विरोध करने के लिए कुछ हिंदू संगठनों के सदस्य शहर के मधुबन में एकत्र हुए, जो बाद में हिंसक हो गया। उदयपुर के जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि प्रशासन को सुबह दो बच्चों के बीच झगड़े की शिकायत मिली थी।

इस संबंध में जिला कलेक्टर के हवाले से कहा, ‘‘यह घटना आज तड़के हुई। हमें दो बच्चों के बीच झगड़े की सूचना मिली, जिसमें एक बच्चे की जांघ पर चाकू से हमला किया गया। घाव गहरा था और बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मैंने बच्चे से मुलाकात की है, उसकी हालत अब स्थिर है। चाकू से हमला करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसके पिता को भी गिरफ्तार किया गया है।’’ Rajasthan News

Tree Plantation: शाह सतनाम जी पुरा ग्राम पंचायत की अपील-पेड़ काटने नहीं बल्कि लगाने हैं!