विधायक लक्ष्मण नापा ने गांव नेजियाखेड़ा में चलाया ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

Sirsa News
विधायक लक्ष्मण नापा ने गांव नेजियाखेड़ा में चलाया 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान

Tree Plantation By MLA Lakshman Napa : जिले में लगाए 2.5 लाख पौधे

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गांव नेजियाखेड़ा के शिवधाम में एक दिवसीय सामूहिक पौधारोपण अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विधायक लक्षमण नापा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उपायुक्त शांतनु शर्मा भी बतौर विशिष्ठ अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह के कैथल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। Sirsa News

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक लक्षमण नापा ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार है और पेड़ों से हमें भरपूर आक्सीजन भी मिलती है, जो वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जरुरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत हरियाणा में कुल 25 लाख पौधे लगाए जाएंगे।

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायतों में पौधारोपण अभियान को लेकर विशेष रूपरेखा तैयार की गई है। पौधारोपण के लिए गांवों में अमृत सरोवर, तालाब आदि के किनारों पर पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत जिला के लिए 2.5 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य है। जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुभाष चंद्र ने कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक लक्षमण नापा व उपायुक्त शांतनु शर्मा का स्वागत किया। जिला वन मंडल अधिकारी सतीश ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गांव नेजियाखेड़ा में आयोजित सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम में गांव की ढाई एकड़ भूमि पर 10 हजार पौधे रोपित किए गए। जिला में विभागों व संस्थाओं द्वारा लगाए जाने वाले सभी पौधों का जियाटैग भी किया जाएगा। इस अवसर पर डीआईओ सिकंदर, सरपंच सुरजीत सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। Sirsa News

पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा: बीडीपीओ | Sirsa News

ओढ़ां, राजू। गांव पन्नीवाला मोटा में ‘एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अमन मित्तल, मनरेगा अधिकारी नीरू मित्तल, ग्राम सरपंच मंजूबाला बैनीवाल व प्रतिनिधि एवं समाजसेवी प्रदीप बैनीवाल ने विशेष रूप से शिरकत की। इस दौरान मुख्यतिथियों ने सभी के साथ मिलकर पौधे रोपित किए। इस मौके पर बीडीपीओ ने कहा कि हमें अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी निभानी है। वहीं सरपंच प्रतिनिधि एवं समाजसेवी प्रदीप बैनीवाल ने भी अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने जन्मदिन, सालगिरह या विभिन्न अवसरों पर पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। वहीं पर्यावरण सुधार समिति द्वारा पन्नीवाला मोटा, ग्राम पंचायत व भाई कन्हैया आश्रम सरसा के सहयोग से पौधारोपण अभियान चलाया गया। Sirsa News

Tree Plantation: डबवाली की साध संगत ने धरा को बचाने में दिया अहम योगदान!