Weather Update: शहर में बरसात से हुआ जलभराव
सरसा (सच कहूँ/सुनील कुमार)। शहर में शुक्रवार दोपहर को हुई तेज बरसात ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी। बरसाती पानी से शहर में अनेक क्षेत्रों में जलभराव हो गया। जिससे शहर में अनेक स्थानों पर जाम की स्थिति बन गई। बरसात से जहां लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की वहीं प्रशासन के लापरवाही के चलते बरसात लोगों के लिए आफत भी बनी। वहीं किसानों ने बरसात को फसलों के लिए लाभदायक बताया। शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब शहर में काफी तेज बरसात हुई। बरसात ने जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात दिलाई वहीं प्रशाासन की नाकामी ने लोगों की परेशानी में इजाफा किया। बरसात से मौसम खुशनुमा हो गया। Weather Update
बरसात के कारण निचले क्षेत्र व कच्ची गलियों में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निचले क्षेत्र के मकानों में पानी भर गया। बरसात से शहर के हिसार रोड, हिसारिया बाजार, अग्रसेन कॉलोनी, सूरतगढिय़ा बाजार, सरकूलर रोड, सदर बाजार, पटेल बस्ती, भादरा बाजार, गोल डिग्गी, गौशाला रोड, बस स्टेंड के सामने, पुरानी कचहरी रोड पर हुए जलभराव से लोगों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दुपहिया वाहन बरसाती पानी में बंद होने से चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं इस बरसात को किसानों ने फसलों के लिए लाभदायक बताया। किसान बुधराम, विनोद सहारण, सीता राम बुडानिया, अमीलाल, पृथ्वी सिंह आदि किसानों ने कहा कि बरसात से नरमा, कपास, बाजरा की फसल को लाभ होगा। Sirsa Weather Update
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए कर्नाटक, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, पश्चिम बंगाल और राजस्थान सहित 7 राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी देते हुए आॅरेंज अलर्ट जारी किया है।
उत्तर-पश्चिम भारत में भी आईएमडी चेतावनी
आईएमडी ने पहले ही 15 अगस्त की प्रेस विज्ञप्ति में ‘‘जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में व्यापक रूप से व्यापक रूप से हल्की/मध्यम बारिश के पूर्वानुमान की संभावना जताई है। अगले आईएमडी के अनुसार अगले 4-5 दिनों में पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में व्यापक बारिश हो सकती है।’’ इसके अलावा आईएमडी ने अलग-अलग स्थानों पर भी भारी बारिश की चेतावनी देते हुए जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में 17 अगस्त तक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 21 अगस्त तक, हरियाणा और दिल्ली में 16 अगस्त तक भारी बारिश बताई है।
पश्चिम और मध्य भारत में आईएमडी का पूवार्नुमान
मौसम विभाग के अनुसार ‘‘मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में व्यापक रूप से बारिश हो सकती है, कोंकण-गोवा एवं गुजरात क्षेत्र में हल्की-फुल्की बारिश अगले 7 दिनों में हो सकती है तथा महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और सौराष्ट्र और कच्छ में भी बादलों की गरज एवं बिजली की चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं।’’ Weather Update