उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 55 कर्मचारी, खिलाड़ी, अधिकारी सम्मानित
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गुरुवार को जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह टाउन के राजकीय एनएमपीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित हुआ। यहां मुख्य अतिथि जिला कलक्टर कानाराम ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस मौके पर रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए। राजस्थान पुलिस में कार्यरत मांगीलाल भारी ने घुड़सवारी के साथ तिरंगे को सलाम किया और हैरतंगेज कारनामे दिखाए।
मुख्य अतिथि जिला कलक्टर को परेड प्रभारी उप निरीक्षक चन्द्रकला ने परेड का निरीक्षण करवाया। उनके नेतृत्व में परेड का आयोजन किया गया। इसमें राजस्थान पुलिस पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, राजस्थान पुलिस महिला का नेतृत्व उपनिरीक्षक सुमन, राजस्थान होमगार्ड का नेतृत्व कंपनी कमांडर हरीश चमोली, थर्ड आरएसी का नेतृत्व चानणराम, एनसीसी का नेतृत्व प्लाटून कमांडर रमन कुमार, स्टूडेंट पुलिस केडेट (छात्र) का नेतृत्व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डब्बरवाला खुंजा के अक्षय, स्टूडेंट पुलिस कैडेट (छात्रा) का नेतृत्व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जंक्शन की मैना रानी, सेठ राधा कृष्ण राजकीय विद्यालय की हीना, पीएमश्री राजकीय विद्यालय के संजय कुमार, हिन्दुस्तान स्काउट गाइड से सिमरन कुमारी व राजस्थान राज्य स्काउट एवं गाइड का नेतृत्व पवन कुमार भाटी ने किया।
राजकीय एनएमपीजी कॉलेज में मनाया गया जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह
हैड कांस्टेबल कालूराम के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, मनीष के नेतृत्व में नेशनल पब्लिक स्कूल, कुमारी नादिया के नेतृत्व में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय टाउन के बैंड ने मधुर धुनों पर स्वर लहरिया बिखेरी। इस मौके पर एडीएम उम्मेदी लाल मीना ने राज्यपाल से जिलेवासियों के लिए प्राप्त संदेश को पढक़र सुनाया। भारतीय आर्मी ड्रेस पहने बच्चों ने जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित सभी को तिरंगा रक्षासूत्र बांधा।
मंच संचालन नवज्योति मूक बधिर संस्थान के भीष्म कौशिक और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सतीपुरा की वरिष्ठ व्याख्याता सरिता राघव ने किया। इससे पहले सुबह 8 बजे जिला कलक्टर आवास पर तत्पश्चात सुबह 8.15 बजे कलक्ट्रेट में जिला कलक्टर ने ध्वजारोहण किया। सुबह 8 बजे ही सभी राजकीय कार्यालयों पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी ने ध्वजारोहण किया। साथ ही, जिला और ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुतियां
जिला स्तरीय समारोह में कमलजीत कौर, जसपाल सिंह, हजारी राम, देवेंद्र पूनिया, प्रभुदयाल, गुरप्रीत सिंह, मोहनलाल के नेतृत्व में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने व्यायाम प्रदर्शन किया। व्यायाम प्रदर्शन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें लिटिल हार्ट स्कूल टाउन के बच्चों ने समीर के नेतृत्व में वंदे मातरम् पर प्रस्तुति दी। नेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नरेश अठवाल के नेतृत्व में सारा आसमां जी लें पर प्रस्तुति दी।
नवज्योति मूक बधिर एवं अंध विद्यालय के बच्चों ने पवन कुमार, रोहिताश, वेदप्रकाश के नेतृत्व में सरफरोशी की तमन्ना गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी। पर्यटन विभाग के नेतृत्व में ममता ग्रुप ने चकरी डांस से रंग जमाया तो सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय जंक्शन ने रंगीला राजस्थान पर प्रस्तुति दे सबको मनमोहित कर लिया। संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने भारतीय सेना थीम पर तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने रंग रंगीली धरती धरती म्हारी देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति दी।
जिला स्तरीय समारोह में इन्होंने की शिरकत
जिला स्तरीय समारोह में विधायक गणेश राज बंसल, नगर परिषद सभापति सुमित रणवां, जनप्रतिनिधि देवेंद्र पारीक, अमित सहू, जिला कलक्टर कानाराम, पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, उपवन संरक्षक सुरेश कुमार आबुसरिया, सीईओ जिला परिषद सुनीता चौधरी, एडीएम उम्मेदी लाल मीना, एसडीएम डॉ. दिव्या, डीआईजी स्टाम्प संजू पारीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल मीणा, नीलम चौधरी, एसई रजीराम सहारण, नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र यादव, कृषि संयुक्त निदेशक योगेश वर्मा, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ. हरीश गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हंसराज जाजेवाल, कृषि उपनिदेशक सुभाष डूडी, कर अधिकारी नितिन चुघ, सीपीओ ममता विश्नोई, उद्यानिकी अधिकारी रमेश बराला, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, डीएसओ सुनील घोड़ेला, पीआरओ सुरेन्द्र सामरिया, डीटीओ संजीव चौधरी, एसीईओ सुनील छाबड़ा, महिला बाल विकास अधिकारी प्रवेश सोलंकी, खेल अधिकारी शमशेर सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
कार्यक्रम में जिले की 55 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। इनमें जिले के राजकीय कार्मिकों, खिलाडिय़ों, संस्थाओं, गोशाला संचालकों, पर्यावरण प्रेमियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों वालों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि की ओर से बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता शर्मा, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी पालजीत कौर, सहायक अभियंता सुशीला सहारण, अधिशाषी अभियंता दिनेश कुमार मीणा, सहायक प्रोग्रामर मकसूद, चौकीदार साहबदीन, सहायक लेखाधिकारी प्रथम सतपाल जाखड़, सूचना सहायक गुरुसेवक सिंह, छात्रा आस्था, वरिष्ठ सहायक मुकेश कुमार मीणा, वरिष्ठ कम्पाउडर बलवान सिंह, कनिष्ठ सहायक कैलाश देवी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. मांगीलाल, पशुधन सहायक बलजिन्द्र सिंह, पटवारी ज्योति अरोड़ा, तहसीलदार मोनिका बंसल, कृषि पर्यवेक्षक ज्ञानसिंह, प्रधानाचार्य पवन कुमार कौशिक, लेखाधिकारी नीतू अरोड़ा, विकास अधिकारी राजीव यादव, ग्राम विकास अधिकारी विवेक कुमार, विशेष योग्यजन चमकौर सिंह, कुलदीप कौर,
मानव उत्थान सेवा समिति अध्यक्ष, सरपंच नवनीत कौर, भटनेर किंग्स क्लब, खिलाड़ी रचना, छात्रा गरिमा, मानस्वी महेश्वरी, खुशी मरोथी, मैत्री सुराना, प्रतिभा, काजल, लक्की, सानिया, सरगुन कौर, खिलाड़ी प्रियंका, निर्मला, मनमिन्द्र कौर, गायत्री, कर्मवीर, नेशनल पब्लिक स्कूल निदेशक अजय कुमार गर्ग, स्वच्छता निरीक्षक रमनदीप कौर, सफाई कर्मचारी नरेन्द्र कुमार, जमादार गोपाल, वाहन चालक लखविन्द्र, श्री नीलकंठ महादेव सेवा समिति अध्यक्ष अश्वनी नारंग, आशा सहयोगिन शकुंतला तिवारी, चाणक्य क्लासेज के राज तिवाड़ी, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय दीपक कुमार मिड्ढा, वृक्ष मित्र जगदीश दिनोदिया, विजय रोंता, सहायक वनपाल विकास, नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक सतपाल सिंह व अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी शकुंतला को सम्मानित किया गया।