हिन्दू समाज पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन
Bangladesh Violence vs Hindu : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समाज पर हो रहे अत्याचारों को विश्व पटल पर प्रभावी ढंग से उठाकर बांग्लादेश की सरकार पर दबाव बनाने की मांग के संबंध में सर्वसमाज के नागरिकों ने शुक्रवार को राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले सर्वसमाज के नागरिकों ने जिला कलक्ट्रेट में नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया। Hanumangarh News
भारतीय जनता पार्टी, अखिल भारतीय सिंधी समाज, बार एसोसिएशन सहित अन्य पार्टियों व संगठनों की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि पड़ोसी बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पद से हटने के बाद अचानक बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक हिन्दू समाज पर अत्याचार तेजी से बढ़े हैं। हिन्दूओं के घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों में आगजनी, मारपीट, महिलाओं व बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी हैं। अल्पसंख्यक हिन्दू समाज के धर्मस्थल मठ-मन्दिर तोड़े जा रहे हैं।
भारत सरकार इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई करे
इन घटनाओं के मद्देनजर देश का सर्व हिन्दू समाज, भारत सरकार से अपेक्षा रखता है कि बांग्लादेश में हिन्दू समाज पर हुए अत्याचार के खिलाफ भारत सरकार प्रभावी कदम उठाए व विश्व पटल पर प्रभावी ढंग से यह मुद्दा उठाकर विश्व बिरादरी का ध्यान आकर्षित करे। बांग्लादेश में हुई घटनाओं को संयुक्त राष्ट्र संघ में ले जाकर बांग्लादेश पर अंकुश लगाकर बेनकाब करे। बांग्लादेश में हिन्दूओं की जान-माल व स्वाभिमान की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। हिन्दू समाज की मांग है कि भारत सरकार इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई करे।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक, पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, अखिल भारतीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय संरक्षक खेमचन्द तेजवानी, बार संघ अध्यक्ष नरेन्द्र माली, विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष डॉ. निशांत बतरा, एडवोकेट प्रतापसिंह शेखावत, कमलेश भादू, प्रकाश तंवर, पार्षद बलराज सिंह, नगीना बाई, मोहन चंगोई, मोहित सिंह, जसवीर मान आदि मौजूद थे। Hanumangarh News