राजपुरा हत्याकांड में सुनील भंडारी सहित पांच गिरफ्तार

Chandigarh News
Chandigarh News: राजपुरा हत्याकांड में सुनील भंडारी सहित पांच गिरफ्तार

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Rajpura Murder Case: पंजाब के एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने राजपुरा पंजाब में हत्या के एक मामले में पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मास्टरमाइंड और कुख्यात गैंगस्टर सुनील भंडारी उर्फ नाटा भी शामिल है, पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी हैं। नाटा पंजाब के फिरोजपुर में तीन हत्याओं सहित कई जघन्य अपराधों के सिलसिले में भी वांछित था। पुलिस ने बताया कि नाटा और उसका गिरोह दो एसयूवी में यात्रा कर रहा था, जब उन्हें राजपुरा में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 5 पिस्तौल, 40 जिंदा कारतूस और दो वाहन जब्त किए। नाटा लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह का सदस्य बताया जाता है। Chandigarh News

इससे पहले, खुफिया जानकारी के आधार पर की गई कार्रवाई में अमृतसर में पंजाब पुलिस के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) ने तरनतारन के चबल से दो संदिग्धों को पकड़कर और उनके पास से अत्याधुनिक अवैध हथियार बरामद करके सीमा पार तस्करी के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। Chandigarh News

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों संदिग्धों को उनके सीमा पार संचालकों द्वारा ड्रोन के माध्यम से भेजे गए अवैध हथियारों की खेप मिल रही थी। आरोपी पाकिस्तान स्थित एक तस्कर के संपर्क में था, जो ड्रोन और अन्य तरीकों से हथियारों और ड्रग्स की बड़ी खेप को भारतीय क्षेत्र में पहुंचा रहा है। पकड़े गए संदिग्धों के पास से अमृतसर के एसएसओसी ने 4 पिस्तौल और 4 मैगजीन बरामद की हैं। अमृतसर के एसएसओसी पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– अश्लील इशारे करने पड़े महंगे, युवक को तीन साल की सज़ा