युवा पीढ़ी को राष्ट्र प्रेम व देशभक्ति की भावना से जोड़ रही है तिरंगा यात्रा
हिसार (सच कहूँ न्यूज)। Hisar News: भारत देश को आजाद कराने में अपने प्राणों का बलिदान देने वाली देश के वीर शहीदों व तिरंगा के सम्मान में बुधवार को जिले में हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ कमल गुप्ता के नेतृत्व में देश के अमर शहीद बलिदानियों के शौर्य व तिरंगा के सम्मान को समर्पित विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। कैबिनेट मंत्री द्वारा जिंदल पार्क से लेकर ग्रीन स्क्वेयर मार्केट तक प्रत्येक चौक पर शहीदों की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। तिरंगा यात्रा में आमजन ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए शहीदों के शौर्य एवं बलिदान को याद किया। Hisar News
तिरंगा यात्रा के दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने देश को आजाद कराने में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले देश के अमर शहीदों व वीर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि इनकी शहादत की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली हवा में सुख की सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा का इतिहास महान स्वतंत्रता सेनानियों व वीरों की शौर्य गाथा से भरा हुआ है। यहां के अमर वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजाद कराने में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। शहीदों का बलिदान व उनके परिवार वालों का मान-सम्मान हमारे लिए सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के वीर सैनिक मातृभूमि की दुश्मनों से रक्षा करने के लिए सीमा पर हमेशा डटे रहते हैं।
तिरंगा के साथ सेल्फी लें आमजन, वेबसाइट पर करें अपलोड | Hisar News
डॉ गुप्ता ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान तहत आमजन अपने घरों पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी लेकर राष्ट्र प्रेम को समर्पित इस पुनीत अभियान में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि आमजन राष्ट्रध्वज के साथ सेल्फी लेकर भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। तिरंगा यात्रा में उपायुक्त प्रदीप दहिया, पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण, अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, संयुक्त आयुक्त डॉ. प्रीतपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। Hisar News
यह भी पढ़ें:– अग्रोहा के विकास के लिए मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा