Kota Tree Plantation : कोटा (राजेन्द्र इन्सां)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए पावन भण्डारे के उपलक्ष में एवं पूज्य गुरूजी के 15 अगस्त को 57 वें जन्म दिवस के एक दिवस पूर्व 14 अगस्त को शाह सतनामजी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा कोटा संभाग में 1350 से अधिक पौधे लगाकर खुशियां मनाकर गुरूजी को बधाईयां प्रेषित की गई। Kota News
सेवादार राजेन्द्र सिंह हाड़ा के अनुसार मेडिकल कॉलेज कोटा के परिसर स्थित मोर्चरी एवं लॉण्ड्री के आसपास 310, एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र शाह सतनामजी दयापुर धाम,बूंदी रोड कोटा आश्रम पर 100, घरों व खेतों में 100, जगन्नाथपुरा में 50, बूंदी में 350, केशोराय पाटन में 60, रावतभाटा में 125 पौधे लगाये गये। इसके अलावा साध-संगत ने अपने-अपने घरों एवं अन्य खुली जगहों पर भी पौधारोपण किया। सर्वप्रथम सुबह 7 बजे पूज्य गुरूजी ने बरनावा आश्रम में पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। जैसे ही गुरूजी ने पौधारोपण किया वैसे ही सम्पूर्ण देश ही नहीं वरन विदेशों में भी एक साथ नारा लगाकार पौधे लगाये गये।
पौधारोपण कार्यक्रम में अतिथि मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता सक्सेना एवं मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. आर.पी. मीणा व नर्सिंग अधीक्षक सहित सेवादारों ने ह्यधन धन सतगुरू तेरा ही आसराह्ण नारा लगाकर सुबह 7 बजे एक साथ मिलकर पौधे रोपे। इससे पूर्व अतिथियों को जिम्मेवारों द्वारा बैज एवं केप लगाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई के कार्यों में देश में अग्रणीय संस्था है। उन्होंने कहा कि संस्था के नाम बडी तादाद में विश्व रिकोर्ड हैं। Kota News
पर्यावरण की शुद्धता के लिए संस्था बडे स्तर पर काम कर रही है
उन्होंने कहा कि पर्यावरण की शुद्धता के लिए संस्था बडे स्तर पर काम कर रही है और निश्चित ही इन कार्यों से अच्छे परिणाम सामने आयेंगे। अधीक्षक डॉ. आर.पी.मीणा ने कहा कि बहुत ही खुशी का अवसर है जो गुरूजी के जन्मोत्सव के अवसर पर कोटा ही नहीं सम्पूर्ण देश ही नहीं वरन् विदेशों में भी सेवादारों द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है। अतिथियों ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध संगत लम्बे समय से कोटा के चिकित्सालयों में पौधारोपण, सफाई अभियान, रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही है। इस मौके पर उन्होंने पूज्य गुरूजी के जन्मोत्सव पर बधाई देते हुए कहा कि जन्म दिवस एवं भण्डारे की खुशी में पौधारोपण कार्यक्रम रखकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है।
इस मौके पर डेरा सच्चा सौदा कोटा की सभी समितियों के जिम्मेवार भाई-बहिनों सहित बडी तादाद में साध-संगत पहुंची जिन्होंने मात्र आधे घंटे के समय में पौधारोपण कर डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाये जा रहे मानवता भलाई के कार्यों की श्रृंखला में 14 अगस्त को पूरे जोश एवं उत्साह के साथ पौधे लगाये। पौधारोपण कार्यक्रम में डेरा सच्चा सौदा की तरफ से प्राचार्य ने सभी को फल वितरित किये। इसी क्रम में 220 केवी सब स्टेशन कवाई के अस्पताल में सेवादार कृष्ण मुरारी नागर के नेतृत्व में रोगियों को फल वितरण किया गया। Kota News
Stock Market Holiday : इस दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार!