नई दिल्ली (एजेंसी)। कल यानि गुरूवार को भारतीय शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी। स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने स्वतंत्रता दिवस 2024 (Independence Day 2024) के अवसर पर गुरुवार, 15 अगस्त को बंद रखने का ऐलान किया है। इसलिए, 15 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे और इस दिन इसमें कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। Stock Market Holiday
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 78वां स्वतंत्रता दिवस 2024 (78th Independence Day ) के लिए इक्विटी, डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (एसएलबी) सहित सभी बाजार खंडों में ट्रेडिंग बंद रहेगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि शेयर बाजार अवकाश कैलेंडर 2024 में गुरुवार, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस 2024 के लिए व्यापारिक अवकाश दर्शाया गया है। Holiday
कमोडिटी बाजारों में भी 15 अगस्त को पूरे दिन ट्रेडिंग बंद रहेगी। बीएसई पर कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (ईजीआर) सेगमेंट के साथ-साथ मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज आॅफ इंडिया लिमिटेड (एमसीएक्स) पर सभी बुलियन, मेटल और एनर्जी डेरिवेटिव ट्रेडिंग दोनों सत्र सुबह और शाम बंद रहेंगे, इस दौरान कोई भी ट्रेडिंग नहीं की जाएगी। Stock Market Holiday