कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: खंड शिक्षा अधिकारी ने गांव मोहम्मदपुर राई में स्थित संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से स्मार्ट क्लास का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आह्वान किया है। विगत सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी कैराना सुशील कुमार शर्मा क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राई में पहुंचे। जहां पर उन्होंने गांव के संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य देश और समाज की सेवा करना है। Kairana News
कहा कि सरकार की स्मार्ट क्लास योजना शिक्षकों की कमी से जूझ विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में सहायक साबित होगी। वहीं, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुभाष चंद ने बताया कि स्मार्ट क्लास में आधुनिक पद्धति के द्वारा बच्चों को डिजिटल माध्यम से पढ़ाया जाता है, जिससे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को दृश्य देखकर स्मरण करने में आसानी रहेगी। विद्यालय में स्मार्ट क्लास के संचालन से छात्र-छात्राओं में काफी उत्साहित है। विद्यालय में अध्ययनरत करीब 410 छात्र-छात्राएं स्मार्ट क्लास से लाभांवित हो सकेंगे। इस अवसर पर सलीमूद्दीन, सलीम अहमद, मुशर्रफ, मोहम्मद शहजाद, आरिफ हसन आदि उपस्थित रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Tiranga Marathon Begins : धावकों के साथ तिरंगा मैराथन में दौड़े मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा