Mausam: पिछले दिनों पंजाब के होशियारपुर में जिस तरह से अचानक भारी बारिश ने तबाही मचाई, वह मैदानी क्षेत्र के लोगों के लिए आश्चर्यचकित करने वाली बात थी। यहां बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए, जिससे नौ लोगों की मौत हो गई। मोहाली के एक अस्पताल में पानी भर गया और मरीजों में भगदड़ मच गई। इसी तरह हरियाणा में भारी बारिश के कारण समस्याएं पैदा हो गई। Mausam
शहरी क्षेत्रों में तो बारिश मुसीबत बन जाती है, कुछ ही शहर ऐसे हैं जहां बारिश के पानी के लिए जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था है। लगभग सभी शहरों में समुद्र जैसे हालात बन जाते हैं। मौसम में बदलाव को देखते हुए सरकारों को नई सिरे से रणनीति बनानी चाहिए। बढ़ रही जनसंख्या के अनुसार निकासी प्रबंधों में भले ही वृद्धि हुई है लेकिन उसके अनुसार प्रबंध न होने के चलते मुश्किलें आ रही हैं। Mausam
इसी प्रकार, गलत तरीके से नव-निर्माण होने से जंगलों, पहाड़ों और नदियों जैसे प्राकृतिक संसाधनों से छेड़छाड़ व अंधाधुंध दोहन से बाढ़ की समस्या बढ़ गई है। बाढ़ से निपटने के लिए जहां सरकारों को सक्रिय होकर व नई रणनीति से कार्य करना होगा, वहीं आमजन को भी मनुष्य और प्रकृति के रिश्ते में अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। अवैध निर्माण और अवैध कब्जों ने भी कई समस्याएं पैदा की हैं। ईमानदारी और प्रतिबद्धता ही सुधार का आधार है। Mausam
यह भी पढ़ें:– Traffic Rules: बाइक व स्कूटर चलाने वालों हो जाओ सावधान…1 सितंबर से लागू हो रहा ये ट्रैफिक नियम..