Honesty: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सरसा के उपकार कालोनी निवासी दो छात्रों ने एक व्यक्ति का गुम हुआ मोबाइल लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है, जिसको पाकर असली मालिक खुशी से फूला नहीं समाया और उसने छात्रों का तहेदिल से आभार व्यक्त किया। उपकार कालोनी निवासी सुक्रीत इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि वो और उसका भाई सज्जनप्रीत इन्सां जब स्कूल से वापिस आ रहे थे तो उनको सरसा शहर में गोल डिग्गी के पास एक मोबाइल पड़ा हुआ मिला। उन्होंने आस-पास देखा तो कोई मालिक नहीं मिला। Sirsa News
उन्होंने मोबाइल के असली मालिक को ढूृंढने का काफी प्रयास किया
इस दौरान उन्होंने मोबाइल के असली मालिक को ढूृंढने का काफी प्रयास किया लेकिन उन्हें वहां कोई नहीं मिला। उन्होंने किसी से पूछने की बजाय मोबाइल के असली मालिक का पता लगाने की कोशिश की। लेकिन इसी दौरान मालिक के किसी दोस्त का प्राप्त हुए मोबाइल पर फोन आया तो उन्होंने बताया कि ये मोबाइल उनके पास है और हम इसके असली मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में असली मालिक के दोस्त ने बताया कि जिसका यह फोन है, वो भाई कोरियर का काम करते हैं, जिसका ऑफिस गोल डिग्गी के पास में ही है।
सुक्रीत ने बताया कि उन्होंने मालिक के ऑफिस जाकर उनसे मोबाइल की निशानी पूछकर, उसका सत्यापन करके उसका मोबाइल उसे लौटा दिया। असली मालिक की पहचान महेंद्र सिंह, निवासी नाथूसरी कलां के रूप में हुई। महेंद्र सिंह ने बताया कि वो कोरियर देकर वापिस आ रहा था तो इसी दौरान उसका मोबाइल कहीं गिर गया था और उसे इसका पता नहीं लगा। मोबाइल वापिस पाकर वो खुशी से फूला नहीं समाया और उसने सुक्रीत और सज्जनप्रीत दोनों का तहेदिल से आभार व्यक्त किया और कहा कि धन्य है वो मां-बाप और वो गुरू जिन्होंने आपको ऐसी ईमानदारी और इंसानियत की शिक्षा दी है।
सुक्रीत इन्सां ने बताया कि यह शिक्षा हमें पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से मिली है जिन्होंने 163 मानवता भलाई के कार्य चला रखे हैं। पूज्य गुरु जी ने पढ़ाई के साथ-साथ इंसानियत का भला करने की शिक्षा हमें दी है। Sirsa News