School Holiday: 13 स्कूलों में भरा बारिश का पानी
रोपड़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब और हिमाचल में भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। पंजाब के 8 से ज्यादा जिले बारिश से प्रभावित हुए हैं, जिसके कारण रोपड़ जिले के ब्लॉक नंगल और श्री आनंदपुर साहिब के 13 स्कूलों में पानी भर गया है। जलस्तर अधिक होने के कारण जिला प्रशासन ने उक्त स्कूलों में सोमवार को छुट्टी का ऐलान कर दिया है। इन स्कूलों में सरकारी प्राइमरी स्कूल भल्ली, नानग्राम, खाबड़ा, खेड़ा कमलोट, भैणी, अमरपुर बेला, ब्रह्मपुर, लोअर और मेहलावां के साथ-साथ सरकारी मिडिल गर्ल्स स्कूल, खानपुर, गवर्नमेंट हाई स्कूल कुलग्राम, दसगराई और सरकारी सीनियर स्कूल सुखसाल शामिल हैं। School Holiday
जिला प्रशासन ने विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं
बारिश के कहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं, जहां बाढ़ की जानकारी या शिकायत दी जा सकती है। इसके लिए लोगों को फोन नंबर 01881-292711 या 01881-221157 पर संपर्क करना होगा।
हरियाणा में भी भारी बारिश
रविवार को हुई भारी बारिश में हरियाणा के हालात भी काफी बदतर नजर आ रहे हैं। हरियाणा के यमुनानगर और गुरुग्राम में जलभराव होने से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हिसार में बारिश के कारण दो मंजिला इमारत गिरने की खबर आई है। इस वजह से बारिश का पानी नहीं निकलने से गुरुग्राम में भारी ट्रैफिक जाम लग गया। School Holiday
Nasa News : नासा से आई अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को लेकर बड़ी अपडेट!