MSG Bhartiya Khel Gaon : स्विमिंग प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी गर्ल्स और ब्वायज स्कूल के खिलाड़ी छाए

MSG Bhartiya Khel Gaon
MSG Bhartiya Khel Gaon : स्विमिंग प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी गर्ल्स और ब्वायज स्कूल के खिलाड़ी छाए

एमएसजी भारतीय खेल गांव’ स्टेडियम में स्विमिंग प्रतियोगिता सम्पन्न

सरसा (सच कहूँ/राजेश बैनीवाल)। MSG Bhartiya Khel Gaon : एमएसजी भारतीय खेल गाँव (सरसा) हरियाणा में रविवार को हरियाणा मॉर्डन पेंटाथॉलोन स्टेट चैंपियनशिप 2024-25 (Modern Pentathlon Federation of India) के अन्तर्गत स्विमिंग प्रतियोगिता (Swimming Competition) आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा के विभिन्न जिलों से हर वर्ग के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। स्विमिंग प्रतियोगिता के दौरान जहां हर जिले से पहुंचे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं शाह सतनाम जी ब्वॉयज, गर्ल्स व सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने भी कड़ी टक्कर देते हुए जीत हासिल की। बता दें कि इस स्टेट प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी अब नेशनल प्रतियोगिता (17 अगस्त को उत्तराखंड) में अपनी किस्मत आजमाएंगे। MSG Bhartiya Khel Gaon

स्विमिंग कोच कै. गुगन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन में बनाए गए इंटरनेशनल एमएसजी भारतीय खेल गांव में एक दिवसीय टूर्नामेंट आयोजित किया गया। जिसमें हरियाणा से लगभग 150 से अधिक खिलाड़ी यहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पहुंचे खिलाड़ियों व उनके कोचों के लिए हर तरह की सुविधाएं की गई हैं ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न उठानी पड़े। MSG Bhartiya Khel Gaon

इस मौके पर स्विमिंग कोच डॉ. रीटा इन्सां ने बताया कि हरियाणा मॉर्डन पेंटाथॉलोन स्टेट चैंपियनशिप 2024-25 के अन्तर्गत स्विमिंग प्रतियोगिता में 77 नंबरों के साथ सरसा प्रथम और दादरी 56 नंबर के साथ द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक व प्रमाण देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि कर्नन तूर सर, स्विमिंग कोच राहुल, प्रदीप, प्रवीन, अजय कैथल, नवीन, एकमप्रीत फतेहाबाद, गुरसेवक, चन्द्रप्रकाश दादरी सहित खिलाड़ी व उनके परिजन मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के परिणाम | MSG Bhartiya Khel Gaon

प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सरसा की टीम प्रथम रही। जबकि अंडर-13 लड़कों में तन्य (दादरी) प्रथम, गुरलीन इन्सां (सरसा) द्वितीय, कृष (दादरी) तृतीय स्थान पर रहे। वहीं लड़कियों में मन्नत झज्जर प्रथम, द्वितीय स्थान पर गुरहमत व तृतीय स्थान पर प्रियांशी रही। अंडर-15 (लड़कों) में युपनजोत प्रथम, कुनाल द्वितीय व रूद्राक्ष तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-15 लड़कियों में श्नोवर, द्वितीय स्थान पर कनिष्का, पलक ने तृतीय स्थान काबिज किया। अंडर-17 (गर्ल्स) में भाविका ने प्रथम, निभा ने दूसरा व रीया ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया।

वहीं लड़कों में अमन, नवीन व प्रभजोत ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर बॉयज प्रतियोगिता में हरमीत ने प्रथम, विकास ग्रेवाल ने द्वितीय और सन्दीप ने तृतीय स्थान हासिल किया। जूनियर गर्ल्स में स्राया ने प्रथम, खुशी ने दूसरा स्थान हासिल किया। ओपन महिला प्रतियोगिता में काव्या ने प्रथम, विदूशी ने दूसरा व मोनिका ने तृतीय स्थान हासिल किया। MSG Bhartiya Khel Gaon

Cleaning Campaign: कल्याण नगर की साध-संगत ने मात्र कुछ ही घंटों में किया शाह सतनाम जी मार्ग चकाचक!