‘एमएसजी आउटलेट’ के शुभारंभ अवसर पर आयोजित हुई ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी मार्ग पर शाह मस्तान-शाह सतनाम जी धाम व मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा के समीप स्थित एमएसजी आउटलेट बीएम ट्रेडिंग कंपनी के शुभारंभ अवसर पर ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। ब्लॉक कल्याण नगर की ओर से आयोजित नामचर्चा कार्यक्रम में ब्लॉक कल्याण नगर, सरसा के अलावा आस-पास के ब्लॉक से काफी संख्या में साध-संगत ने भाग लिया और एमएसजी आउटलेट के मालिक 85 मैंबर जिम्मेवार राकेश बजाज इन्सां व 85 मैंबर यादविंद्र इन्सां को बधाई दी। Sirsa News
नामचर्चा के दौरान पंडाल में लगाई गई बड़ी एलईडी स्क्रीन पर एमएसजी प्रोडेक्ट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। रविवार शाम को 6 बजे से कल्याण नगर के ब्लॉक प्रेमी सेवक मा. सतीश इन्सां ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा व अरदास बोलकर नामचर्चा का शुभारंभ किया। इसके पश्चात कविराजों ने जन्म महीने से संबंधित सुंदर भजनवाणी के माध्यम से सतगुरु का यशोगान किया।
कविराजों की ओर से बोले गए भजन तन मन है खिलया जी आके सच्चे सौदे डेरे…, शाह गुरमीत जी प्रकट हुए बजे खुशी में ढोल सच्चा सौदा तोल रहे जी सच का सौदा तोल…, आदि भजन बोलकर साध-संगत को निहाल किया। अंत में पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के अनमोल वचनों को बड़ी स्क्रीन पर चलाया गया, जिसे साध-संगत ने एकाग्रचित होकर श्रवण किया। इस अवसर पर पूज्य गुरु जी द्वारा गाया गया गीत आशीर्वाद मांओं का चलाया गया, जिस पर साध-संगत ने नाच गाकर खुशियां मनाई। Sirsa News
एमएसजी प्रोडेक्ट साध-संगत के लिए बड़ी सौगात | Sirsa News
ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में विशेष रूप से पहुंचे एमएसजी कंपनी से लक्की इन्सां ने बताया कि आज बाजार में मिलावटी खाद्य पदार्थों की भरमार है। जिससे मंदिर रूपी शरीर बीमारियों का घर बनता जा रहा है। इंसानी शरीर को बीमारियों से बचाने के लिए पूज्य गुरु जी ने एमएसजी प्रोडेक्ट बाजार में लाकर साध-संगत पर बडऱ उपकार किया है। इसलिए साध-संगत को इनका प्रयोग करके अपने-आप को स्वस्थ रखना चाहिए।
अवतार महीने में दे मानवता भलाई कार्यों को गति
नामचर्चा में पहुंची हुई साध-संगत को अवतार महीने की बधाई देते हुए 85 मैंबर जिम्मेवार हरियाणा राकेश बजाज इन्सां ने कहा कि अगस्त का महीना साध-संगत के लिए खुशियों भरा है। इस महीने में साध-संगत ने 163 मानवता भलाई कार्यों को गति देकर पूज्य गुरु जी को अवतार दिवस की बधाई देनी है। उन्होंने साध-संगत को अवतार दिवस की खुशी में होने वाले पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने और उनके पेड़ बनने तक संभाल का संकल्प कराया। इस अवसर पर भारी संख्या में साध संगत उपस्थित रही। Sirsa News
Heavy Rainfall Delhi-NCR : दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, फंसे लोग! IMD ने जारी किया अलर्ट