Heavy Rainfall Delhi-NCR : नई दिल्ली (एजेंसी)। गत दिवस दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से कई क्षेत्र जलमग्न हो गए। दिल्ली-एनसीआर की विभिन्न सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं जिसके कारण दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, बदरपुर से आश्रम की ओर जाने वाला रास्ता पानी-पानी हो गया। मथुरा रोड पर सरिता विहार मेट्रो स्टेशन के पास जलमग्न होने से ट्रैफिक जाम हो गया। Heavy Rainfall
मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी ने चेतावनी जारी करो हुए कहा, हरियाणा के कई हिस्सों में बादलों की गरज एवं बिजली की चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है, कई स्थानों पर बिजली भी गिरने का अनुमान लगाया गया है। आईएमडी नई दिल्ली ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राजौंद, असंध, जींद, गोहाना, रोहतक, झज्जर, फरुखनगर (हरियाणा) तथा कोटपुतली, अलवर, विराटनगर (राजस्थान) में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है।’’
शनिवार को आईएमडी ने चेतावनी जारी करते हुए दिल्ली में गरज के साथ मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की थी और अगले ही दिन रविवार को नजफगढ़ का इलाका भारी बारिश से जलमग्न हो गया। इससे पहले ही दिन आईएमडी ने यह भी बताया कि रविवार को अंबाला शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे सामान्य जीवन बाधित हुआ और शहर में जलभराव हो गया। Heavy Rainfall
इसी प्रकार भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर और पंचकूला के विभिन्न क्षेत्रों में बादलों की गरज और बिजली गिरने के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई थी और गुरुग्राम में भारी बारिश देखने को मिली जिसके कारण वहां जलभराव हो गया। सोशल मीडिया पर गुरुग्राम क्षेत्र में घुटनों तक पानी में लोग कार धकेलते नजर आए। शहर के कई हिस्स भारी बारिश से तरबतर हो गए।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का अलर्ट जारी | Heavy Rainfall
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार ‘‘मोहन एस्टेट में निर्धारित नीट पीजी परीक्षा के कारण सरिता विहार मेट्रो स्टेशन के पास बदरपुर से आश्रम की ओर जाने वाले मथुरा रोड यातायात के कारण प्रभावित है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इस मार्ग से न गुजरें और उसी के अनुसार वैकल्पिक मार्ग अपनाएँ। वहीं दूसरी ओर ‘ढांसा स्टैंड और बहादुरगढ़ स्टैंड पर जलभराव के कारण नजफगढ़ फिरनी रोड पर यातायात प्रभावित है। कृपया इस मार्ग से बचें और अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएँ।’’
आई.एम.डी. चंडीगढ़ ने एक्स पर पोस्ट में कहा, हरियाणा में 14 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है, इसलिए इसको ध्यान में रखकर ही बाहर सफर करें। आईएमडी के अनुसार, ‘‘10 से 16 अगस्त के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश में व्यापक रूप से भारी बारिश होने की उम्मीद है, 10, 11 और 14 से 16 अगस्त के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में; 10 और 11 अगस्त को पंजाब में; 10, 11 और 14 अगस्त के दौरान हरियाणा-चंडीगढ़ में भारी बारिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।’’ Heavy Rainfall
Heavy Rain : बारिश का कहर, बरातियों से भरी इनोवा खाई में फंसी, एक ही परिवार के 10 लोग डूबे