दुबई (एजेंसी)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को कहा है कि एशिया में ही महिला टी-20 विश्वकप खेला जायेगा और टूर्नामेंट की तिथि समान रहेगी। इसको लेकर बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड बंगलादेश की अंतरिम सरकार से बात करेगा। आईसीसी ने आज टी-20 महिला विश्वकप में भाग लेने वाले सभी देशों के बोर्ड को प्रेषित किये गये मेल में कहा, ‘आईसीसी बंगलादेश की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और बीसीबी के साथ मिलकर काम कर रहा है। अगर उस समय तक बंगलादेश में टूर्नामेंट कराना संभव नहीं हुआ तो आईसीसी बोर्ड के संपर्क में आकर पूछेगा कि इसको कहां कराया जा सकता है। आईसीसी ने साथ ही कहा कि टूर्नामेंट की तिथि समान रहेंगी।
बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) रविवार को आगामी महिला टी-20 विश्वकप को लेकर बंगलादेश की अंतरिम सरकार में युवा और खेल सलाहकार आसिफ महमूद से मिलेगा। अक्तूबर में महिला टी-20 विश्वकप में होना है। ऐसा माना जा रहा है कि अंतरिम सरकार 2007 की तरह बीसीबी को चलाने के लिए एडहॉक कमेटी का गठन कर सकती है। आईसीसी ऐसी कमेटी को तब तक स्वीकार कर सकती है जब तक इसमें सरकार का दखल ना हो, विशेषकर जब बाद में चुनाव हों। अगर सरकार के दखल का डर होगा तो आईसीसी पहले मामले की जांच करेगी और तब कदम उठाएगी। उल्लेखनीय है कि आईसीसी ने हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट को नवंबर 2023 से जनवरी 2024 तक बर्खास्त कर दिया था क्योंकि बोर्ड में सरकार का दखल था।