Weed Control Tips : जयपुर (सच कहूं न्यूज)। श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय (Shri Karan Narendra Agricultural University) के कुलपति डॉ. बलराज सिंह ने चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों से संवाद किया। सिंह ने फसलों में लगने वाले कीट रोग नियंत्रण के लिए जैविक उपाय सुझाए। साथ ही उन्होंने बताया कि खरीफ फसलों में यदि समय पर खरपतवार नियंत्रण नहीं किया तो वायरस का अटैक हो सकता है। डॉ. बलराज सिंह ने बताया कि मृदा की दशा को देखते हुए रोगझ्रकीटों के नियंत्रण के लिए हमें जैविक कृषि की ओर कदम बढ़ाना चाहिए। Jaipur News
कीटनाशकों के अंधाधुंध उपयोग से पदार्थों की गुणवत्ता में गिरावट | Jaipur News
उन्होंने बताया कि कीटनाशकों के अंधाधुंध उपयोग के चलते खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता में गिरावट आ रही है जिसका असर हमारी मृदा और मानव स्वास्थ्य पर आ रहा है। घातक कीटों के बारे में बताते हुए बलराज सिंह ने कहा कि बैंगन में तना एवं फल छेदक और भिंडी में फल छेदक मुख्य चुनौतियां हैं, जिसका जैविक नियंत्रण ट्राइकोग्रामा से और वानस्पतिक नियंत्रण नीम के निंबोली के बीज के मिश्रण से कर सकते हैं।
डॉ बलराज सिंह ने बताया कि किसानों को सब्जियों वाली फसल में कीटो के बचाव के लिए खेतों की नियमित रूप से सफाई करनी चाहिए अन्यथा वायरस का अटैक हो सकता है। इस कार्यक्रम के दौरान रेडी प्रभारी डॉ. बीएस बधाला व डॉ. हीना साहीवाला ने बताया कि 13 कॉलेजों के विद्यार्थी ऑनलाइन व ऑफलाइन प्लेटफार्म से लाभान्वित हुए। Jaipur News
Rajasthan News : आपणा टाबरां रो स्वस्थ रेवणो घणो जरूरी: चिकित्सा मंत्री