दो किग्रा अफीम बरामद, तीनों यूपी के निवासी | Jalandhar News
जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar News: जालंधर देहाती पुलिस की सीआईए टीम ने एक अंतरराज्यीय अफीम रैकेट को सफलतापूर्वक नष्ट करके तीन व्यक्तियों को दो किलोग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान उसमा खान पत्नी अमरान अजाज निवासी अतरौली, जिला अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, जुनैद अंसारी पुत्र बाबू अहमद और आदर्श कुमार पुत्र भजन लाल दोनों निवासी गाँव माझ गावां, बिसरत गिरोह, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। Jalandhar News
जालंधर देहाती के वरिष्ठ पुलिस कप्तान हरकमल प्रीत सिंह खख ने शनिवार को कहा कि नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिये गजेटेड रैंक के अधिकारियों की निगरानी में जालंधर देहाती की सभी सब- डिवीजनों में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि एक सूचना पर कार्यवाही करते डीएसपी (डी) लखवीर सिंह की निगरानी में सीआईए के इंस्पेक्टर पुष्प बाली के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने लांबड़ा रोड पर रामपुर ललियाना नजदीक विशेष नाका लगाया गया था, जहाँ पुलिस पार्टी ने संदिग्ध व्यक्तियों को रोका और तलाशी लेने पर उनके पास से दो किग्रा अफीम बरामद की है। Jalandhar News
पकड़े ग्ढ व्यक्तियों ने झारखंड से दो लाख साठ हजार रुपये की कीमत पर अफीम लाकर तीन लाख रुपये में आगे बेचने के इरादे के साथ लेकर आये थे। इसको आगे बेचने पर उन्हें सात हजार रुपए मिलने थे। इस आपरेशन ने झारखंड में ड्रग स्पलायरों और उत्तर प्रदेश के समागलरा के बीच एक महत्वपूर्ण सम्बन्ध का पदार्फाश किया है। पुलिस अब इस गैर- कानूनी धंधे में शामिल व्यापक नेटवर्क का पदार्फाश करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। Jalandhar News
यह भी पढ़ें:– पंजाब के सीएम भगवंत मान 12 अगस्त को रानियां आएंगे