झाड़खेड़ी में अधिवक्ता समेत दो लोगो के घरों पर चोरों का धावा

Kairana News
Kairana News: झाड़खेड़ी में अधिवक्ता समेत दो लोगो के घरों पर चोरों का धावा

लाइसेंसी बंदूक, लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व हजारों रुपये की नकदी समेट ले गए अज्ञात चोर | Kairana News

  • चोरी की घटना से पुलिस महकमें में मचा हड़कंप, सीओ व कोतवाल ने फॉरेंसिक टीम के साथ में मौके पर पहुंचकर ली घटना की जानकारी

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने गांव झाड़खेड़ी में अधिवक्ता समेत दो लोगो के घरों पर धावा बोलकर लाइसेंसी बंदूक, लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ली। सूचना मिलने पर सीओ व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की है। चोरी की घटना से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। Kairana News

गत शुक्रवार की रात्रि अज्ञात चोर गांव झाड़खेड़ी में एडवोकेट अवधेश सैनी के मकान के अंदर दाखिल हुए। जहां पर चोरों ने कमरों में रखी अलमारियों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, 60 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। चोर जाते समय लाइसेंसी बंदूक भी उठा ले गए। घटना के वक्त अवधेश परिवार के अन्य लोगो के साथ में मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे में सोए हुए थे। सुबह करीब चार बजे उनकी पत्नी नीचे आई तो उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुई। इस पर उन्होंने अपने पति को जगाकर घटना के बारे में बताया। Kairana News

मामले की सूचना डायल-112 पुलिस को दी गई, जिस पर क्षेत्र में पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। शनिवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सीओ अमरदीप मौर्य, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना व तीतरवाडा चौकी प्रभारी एसआई अमरदीप सिंह पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने घटनास्थल की गहन जांच-पड़ताल की। उन्होंने पीड़ित परिवार से बातचीत करके घटना के बारे में जानकारी हासिल की। बाद में फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए। बताया जा रहा है कि चोरी की घटना को अंजाम देने के पश्चात चोर पास में स्थित ईंख के खेत से होकर फरार हो गए। पुलिस को ईंख के खेत से चोरों द्वारा चुराए गए आभूषणों के खाली डिब्बे पड़े मिले है। Kairana News

अवधेश सैनी ने करीब 40-42 तोले सोने व दो किलोग्राम चांदी के जेवरात चोरी होने की बात कही है। वहीं, चोरों ने गांव निवासी फारुख के घर से भी संदूक का ताला तोड़कर बीस हजार रुपये की नकदी व जेवरात चोरी कर लिये। उधर, सीओ कैराना का कहना है कि अज्ञात चोरों ने गांव झाड़खेड़ी के दो घरों में नकब लगाकर सोने-चांदी के कुछ आभूषण, एक लाइसेंसी बंदूक व नकदी चोरी की है। घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की गई। तहरीर प्राप्त करके मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटना का शीघ्र खुलासा कर दिया जायेगा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– तालाब भूमि विवाद प्रकरण में कण्डेला पहुंचे एसडीएम व सीओ