सुबह 4 बजे कॉल आई ‘मुझे गोली मार दी गई है’, फिर मौके पर पहुंच कर देखा तो…

Haiti Gang News
Haiti Gang News: बेटे पर जादू-टोना के शक में 110 लोगों को उतारा मौत के घाट!

लुधियाना (जसवीर सिंह गेहल)। लुधियाना जिले के हरियो गांव के पास एक टैक्सी ड्राइवर का शव पाया गया है। शरीर पर गोलियों के निशान मिले हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया और जांच शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना चंडीगढ़-लुधियाना बाईपास के पास की है, मौके से टैक्सी ड्राइवर की टैक्सी गायब है, जिससे साफ है कि लुटेरा ड्राइवर की गोली मारकर हत्या करने के बाद टैक्सी लेकर रफूचक्कर हो गया। मृतक की पहचान चंडीगढ़ निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है, जिसकी सूचना पुलिस ने परिजनों को भी दे दी है। Ludhiana News

डेढ़ साल पहले हुई थी शादी | Ludhiana News

मृतक के पिता जय कुमार ने बताया कि रवि की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी और वह पिछले तीन-चार महीने से टैक्सी चला रहा था। बीती रात रवि ने उसे बताया कि वह चंडीगढ़ से लुधियाना सवारी छोड़ने जा रहा है, लेकिन सुबह 4 बजे रवि का फोन आया कि उसे गोली मार दी गई है। इतनी बातचीत के बाद दोबारा फोन करने पर रवि ने उसे अपनी लोकेशन भेजी, जिसके बाद रवि ने फोन नहीं उठाया। जब वे पहुंचे तो रवि की मौत हो चुकी थी।

सूचना मिलने पर समराला पुलिस के डीएसपी तरलोचन सिंह भी पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। जिनके नेतृत्व में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव हरिओ के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, जब वह पहुंचे तो उन्होंने युवक का शव देखा, जिस पर गोलियों के निशान थे। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक ने एक यात्री को छोड़ने के लिए चंडीगढ़ से लुधियाना के लिए टैक्सी ली थी। उन्होंने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही मामला सुलझा लिया जाएगा। Ludhiana News

Paris Olympics : कांस्य पदक विजेता अमन ने किया सनसनीखेज खुलासा! वो भी हो सकते थे डिसक्वालीफाई!