Haryana Road News: हरियाणा के लिए एक खुशी की खबर सामने आई हैं। यहां हरियाणा के सीएम नयाब सिंह सैनी ने प्रदेश के विकास कार्य को आगे बढाते हुए। हरियाणा के दो जिलों सिरसा और भिवानी में 35 करोड़ रुपए से अधिक लागत से 3 MDR यानि प्रमुख जिला सड़को की विशेष मरम्मत और सुधार के लिए प्रशासनिक मंजूरी दे दी हैं
परियोजना पर आएगी 35 करोड़ रुपए की लागत
जानकारी के अनुसार सिरसा और भिवानी में सड़को की विशेष मरम्मत और सुधार के लिए जो प्रशासनिक मंजूरी मिली हैं उस पर 35 करोड़ रुपए से अधिक लागत आने का अनुमान लगाया जा रहा हैं।
PAN Card New Rule: पैन कार्ड धारक सावधान! नया नियम हुआ लागू, जानना बेहद जरूरी
जिला भिवानी में 23.30 करोड़ रुपए की लागत | Haryana Road News
इस संबध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि परियोजना के तहत भिवानी जिलें में 19.43 किमी. लंबाई वाले गांव जुई कलां से गांव कैरू तोशाम सड़क पर सुदृढ़ीकरण करके विशेष मरम्मत शामिल हैं, जिसकी अनुमानित लागत 7.54 करोड़ रुपए हैं। आदमपुर से गांव झोझू कलां से गांव कादमा-सतनाली सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाऐगा। जिसकी लंबाई 24.00 किमी. हैं, इसकी अनुमानित लागत 1.5 करोड़ रुपए हैं।
जिला सिरसा में 4.15 करोड़ रुपए से होगा सड़को का सुदृढ़ीकरण
सिरसा जिलें में सिरसा से गांव लुदेसर-भादरा तथा राजस्थान सिमा तक कुल 12.23 किमी. लंबी सड़क का सुदृढ़ीकरण व मरम्मत की जाएगीं। जिसकी अनुमानित 4.15 करोड़ रुपए हैं
सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि ये पहल हरियाणा सरकार की बुनियादी ढ़ांचे के विकाश के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं और निस्संदेह राज्य भर में सड़क नेटवर्क और कनेक्टिविटी में सुधार करके जनता को पर्याप्त लाभ पहुंचाएगी।
सैनी ने सड़कों को अपग्रेड करने की दी मंजूरी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बौंद कलां-दादरी-चिड़िया-बागोत-कनीना-अटेली रोड (एमडीआर-124) को मुख्य जिला सड़क (एमडीआर) से राज्य राजमार्ग (एसएच) में अपग्रेड करने को मंजूरी दी है। इस सड़क को अब राज्य राजमार्ग-34 के रूप में नामित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कुल 90.31 किलोमीटर लंबी यह सड़क रोहतक, चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ तीन जिलों से गुजरते हुए एनएच-709 एक्सटेंशन, एनएच-152डी, एनएच-148बी, एसएच-20, एसएच-24 और एनएच-11 सहित कई प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ती है। इन जिलों में भारी यातायात और वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही को देखते इस सड़क का अपग्रेडेशन होने से क्षेत्र के बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने करनाल जिले में सड़क सुदृढ़ीकरण परियोजना को भी मंजूरी प्रदान की। इस परियोजना में एनएच-709 पक्का खेड़ा मोड़ से मुनक तक वाया पबन हसनपुर (सिवरी से पबन हसनपुर) 15.15 किलोमीटर के मार्ग पर सड़क खंड का विस्तार शामिल है। नाबार्ड योजना के तहत 18.81 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली इस परियोजना का उद्देश्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और स्थानीय विकास को बढ़ावा देना है।