Sports Calendar 2024 : राज्यस्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का खेल कैलेंडर जारी

Haryana News
Sports Calendar 2024 : राज्यस्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का खेल कैलेंडर जारी

Sports Calendar 2024 : 1 सितंबर से होगी शुरू, 23 सितंबर को होगा समापन

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय (Directorate of School Education, Haryana) की ओर से राज्यस्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का खेल कैलेंडर जारी कर दिया है। राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 1 सितंबर से शुरू होगी और 23 सितंबर को समाप्त होगी। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न 30 खेलों में खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे। इनमें 20 ओलंपिक में शामिल खेल,जबकि 10 नॉन ओलंपिक खेल शामिल है। प्रतियोगिताए अंडर-14, 17 व 19 अलग-अलग आयु वर्ग की लड़के व लड़कियों की होगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अलग-अलग जिलों को मेजबानी दी गई है। सरसा जिला को लड़कों की स्विमिंग, नेटबॉल व जूडो खेल की मेजबानी मिली है। Haryana News

सरसा में यह प्रतियोगिताए 10 सितंबर से 12 सितंबर के बीच में होगी। वहीं ब्लॉक व जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताए 16 अगस्त से 27 अगस्त के मध्य कराने के निर्देश दिए गए है तथा 30 अगस्त तक जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का परिणाम तैयार करके निदेशालय भेजने के निर्देश दिए है। साथ ही जिला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि ब्लॉक स्तर पर प्रत्येक खेल की खेल प्रतियोगिताए जरूर कराई जाए तथा खिलाडिय़ों का जन्म तिथि प्रमाण पत्र वैरीफाई करना सुनिश्चित करें। वहीं अंडर-11 प्राइमरी स्कूल की प्रतियोगिताए ब्लॉक व जिला स्तर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अपनी सुविधा अनुसार 27 अगस्त तक करवा सकते है। इसके पश्चात जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी जींद द्वारा अपनी सुविधा मुताबिक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा।

इन खेलों में भाग लेंगे खिलाड़ी | Haryana News

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 30 खेल शामिल है। इनमें ओलंपिक में शामिल आर्चरी,एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, साइकिलिंग, फेसिंग, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल, हॉकी, जूडो, स्विमिंग, शूटिंग, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, टेनिस, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, रेसलिंग एफ /एस एंड रेसलिंग जी/आर शामिल है। इसके अलावा नॉन ओलंपिक खेलों में बेसबॉल, चेस, क्रिकेट, कबड्डी, कराटे, खो-खो, नेटबॉल, स्केटिंग, सोफ्टबॉल व योगा शामिल है।

आयु वर्ग का यह रहेगा पैमाना | Haryana News

स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग में होगी। जिसमें अंडर-14, 17 व 19 आयु वर्ग शामिल है। अंडर-14 में भाग लेना वाले खिलाड़ी की जन्म तिथि 1 जनवरी 2011 व कक्षा छठीं से ऊपर की कक्षा का होना जरूरी है। अंडर-17 में खिलाड़ी की जन्म तिथि 1 जनवरी 2008 व कक्षा छठीं से ऊपर की कक्षा का होना चाहिए। इसके अलावा अंडर-19 में भाग लेने वाला खिलाड़ी का जन्म 1 जनवरी 2006 व कक्षा छठीं से ऊपर में होना चाहिए।

सहायक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी खेल हरबंस सिंह ने बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से राज्यस्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का खेल कैलेंडर जारी कर दिया है। यह प्रतियोगिताए एक सितंबर से शुरू होगी। सरसा जिला को लड़कों की स्विमिंग, नेटबॉल व जूडो खेल की मेजबानी मिली है।

School Holiday : बच्चों की हुई मौज, छुट्टी का हुआ ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल!