ओढां पहुंचे सीएम के समक्ष लोगों ने रखी हाईवे की समस्या
ओढां, राजू। कालांवाली क्षेत्र से लौटते समय हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (Nayab Singh Saini) गांव ओढां में कालांवाली कैंचियों पर रुके। मुख्यमंत्री का काफिला देखकर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। मुख्यमंत्री ने करीब 12 मिनट तक रुककर लोगों से बातचीत की। बताया जा रहा है कि सायं के समय कालांवाली की तरफ जाते समय सीएम का काफिला जब ओढां में बाबा रामदेव मंदिर के निकट गड्ढों में तब्दील हो चुकी सर्विस लाइन से होकर गुजरा तो वहां के दुकानदारों ने सड़क की तरफ इशारा किया। जिस पर सीएम ने हाथ उठाकर वापस आने का इशारा किया। जिसके बाद ग्रामीण व दुकानदार सीएम के वापस आने के इंतजार में एकत्र हो गए। Sirsa News
सीएम ने उपायुक्त को दिए शीघ्र समाधान करवाने के आदेश | Sirsa News
मुख्यमंत्री देर सायं करीब साढ़े 6 बजे जब वापस लौट रहे थे तो ओढां में कैंचियों पर लोगों को खड़ा देख उन्होंने गाड़ी रोक ली। मुख्यमंत्री ने गाड़ी से नीचे उतरकर सभी का अभिवादन स्वीकार करने उपरांत लोगों से बातचीत की। जिसके बाद लोगों ने मुख्यमंत्री के सामने हाईवे की समस्या रखी। लोगों ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि हाईवे पर गंदा पानी लंबे समय से खड़ा है, सर्विस लाइन टूटी चुकी है, निकासी नालों की सफाई नहीं हो रही, लाइटें व रिचार्ज बोरवेल ठप पड़े हैं, बरसाती पानी रोड पर खड़ा रहता है। ऐसे में लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
इसके अलावा यहां पर अनेक दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। लोगों ने कहा कि उन्होंने इस बारे अनेकों अधिकारियों व राजनीतिज्ञों को कई बार अवगत करवा दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। इस दौरान भीड़ में से एक व्यक्ति ने कहा कि सीएम साहब अगर आप हमारा ध्यान रखोगे तो आने वाले चुनाव में हम भी आपका ध्यान रखेंगे। लोगों की सुनने के बाद मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि आपकी सुनवाई अब होगी। उन्होंने मौके पर मौजूद जिला उपायुक्त शांतनु शर्मा को इस समस्या का शीघ्र ही समाधान करने के निर्देश दिए। Sirsa News
School Holiday : बच्चों की हुई मौज, छुट्टी का हुआ ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल!