बायोडायवर्सिटी फॉरेस्ट से शहर की आबो हवा में होगा सुधार: विक्रमादित्य सिंह मलिक 

Ghaziabad News
Ghaziabad News: बायोडायवर्सिटी फॉरेस्ट से शहर की आबो हवा में होगा सुधार: विक्रमादित्य सिंह मलिक 

खुशखबरी: नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के प्रसास से गाजियाबाद में 15 करोड़ की लागत से बनेगा बायोडायवर्सिटी फॉरेस्ट, शासन से मिली स्वीकृति

गाजियाबाद (सच कहूँ /रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: बायोडायवर्सिटी फॉरेस्ट को लेकर पिछले कई वर्षों से स्वीकृति के लिए चल रहे प्रयास में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक को इस बार सफलता मिल ही गई है।  गाजियाबाद के शहर वासियों की सुविधा को देखते हुए बायोडायवर्सिटी फॉरेस्ट को  शासन ने स्वीकृति दे दी है। लगभग 15 करोड़ की लागत से महामाया स्टेडियम के पीछे लगभग 60 एकड़ में बायोडायवर्सिटी फॉरेस्ट बनाया जाएगा। यह लगभग 38 सुविधाओं से युक्त होगा। Ghaziabad News

नाले के पानी को  ट्रीटमेंट कर पौधों के लिए बनाया जायेगा उपयोगी: नगर आयुक्त

नगर आयुक्त  ने बताया कि बायोडायवर्सिटी फॉरेस्ट के लिए नगर निगम की तरफ से आधुनिक जंगल बनाने की रूपरेखा बनाई जा रही है, जिसमें पूरे पार्क को आधुनिक प्रक्रिया से व्यवस्थित किया जाएगा।  और नाले के पानी का ट्रीटमेंट कर पौधों के उपयोगी बनाया जाएगा।  बायोडायवर्सिटी फॉरेस्ट मे रिसर्च सेंटर का भी किया गया प्रबंधन रहेगा।

श्री मलिक  ने बताया कि शहर वासियों को नगर निगम एक आधुनिक पार्क बायोडायवर्सिटी फॉरेस्ट जल्द देने जा रहा है, जिसको पूर्ण रूप से टेक्निकल पर आधारित बनाया जाएगा, जिसके लिए शासन ने स्वीकृति दे दी है, जिसकी तैयारी रफ्तार से की जाएगी, शहर को एक ऑक्सीजन प्लांट के रूप में बायोडायवर्सिटी फॉरेस्ट सफल रहेगा। विशाल बायोडायवर्सिटी फॉरेस्ट में लगभग 400 से 450 प्रजातियां पौधों की लगाई जाएंगी, जिसमें जलीय पौधे कैक्टस क्लैमर आदि कई तरह के पेड़ औषधियां एवं जड़ी बूटियां बांस आर्किड एवं साइकस की प्रजातियां भी लगाई जाएंगी, फॉरेस्ट में अन्य आधुनिक व्यवस्थाओं के साथ साथ वहां होने वाला कूड़ा कचरा को ग्रीनमाउंट में तब्दील किया जाएगा तथा  रिसर्च सेंटर का भी प्रबंध किया गया है। Ghaziabad News

जैव विविधता के बारे में प्राप्त कर सकेंगे जानकारी: मलिक

 नगर आयुक्त ने कहा कि बायोडायवर्सिटी फॉरेस्ट में लोग जैव विविधता के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे’ पौधों की सिंचाई के लिए सीवेज वाटर को साइट पर ही साफ किया जाएगा।

क्या कहते हैं निगम उद्यान प्रभारी | Ghaziabad News

उद्यान प्रभारी डॉ अनुज कुमार ने बताया कि शहर को तकनीकी युक्त पार्क देने  की तैयारी के लिए आदेश प्राप्त हुए हैं। जिस योजना के तहत जल्दी ही बायोडायवर्सिटी फॉरेस्ट बनाने के लिए कार्यक्रम किया जाएगा। टेक्निकल टीम का भी चयन वृहद स्तर पर किया जायेगा ताकि शहर वासियों को एक  बेहतर बायोडायवर्सिटी फॉरेस्ट उपयोग के लिए दिया जा सके और आने वाली पीढ़ी भी उस पार्क से उद्यान तथा पर्यावरण संबंधित बातों को समझ सके।

यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा के कच्चे कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सीएम नायब सैनी ने किया ऐलान