पिछले एक महीने से लगातार विभिन्न विभागों में दी जा रही है दबिश | Kaithal News
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। CM Flying Raid: जिला के सरकारी आफिसों में कर्मचारियों व अधिकारियों के गैर हाजिर रहने की शिकायतों को लेकर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की ताबड़तोड़ छापेमारी लगातार जारी है। वीरवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम जीन्द-कैथल द्वारा आमजन को मिलने वाली जन सुविधाओं में की जा रही अनियमितताओं की गुप्त सुचना के आधार पर पवन कुमार उप निरीक्षक मुख्यमंत्री उड़नदस्ता जीन्द-कैथल के नेतृत्व में टीम तैयार करके जिला बागवानी विभाग कार्यालय कैथल का औचक निरीक्षण किया गया। जहां पर मोनिका तकनीकी सहायक अधिकारी व अन्य कर्मचारी हाजिर मिले। कार्यालय में कुल 10 कर्मचारी स्थाई व 8 कर्मचारी अस्थाई नियुक्त पाए गए जिनमें से 15 कर्मचारी हाजिर, 2 अवकाश पर मिले व 1 कर्मचारी की रात्री डयुटी लगनी पाई गई। Kaithal News
भावान्तर भरपाई योजना वर्ष 2023-24 के दौरान रबी व खरीफ फसल में 2421 किसानों द्वारा आवेदन किया गया जो सभी किसानों को योजना का लाभ दिया गया। भावान्तर भरपाई योजना मार्किटिंग बोर्ड से सम्बन्धित में 2400 किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर आवेदन किया जो सभी किसानो को योजना का लाभ दिया गया। किसानों द्वारा खाद, बीज व उपकरण के लिए सबसिडी का लाभ लेने के लिए 2 किसानो द्वारा आवेदन किए गए जिनमें से 1 किसान को लाभ दिया जा चुका है व 1 किसान को फाईनैंस विभाग हरियाणा में बजट कैम्प लगने के कारण किसान को अनुदान राशी नहीं मिल सकी है। Kaithal News
गौरतलब है कि वीरवार को पूरे प्रदेश में स्थित जिला बागवानी कार्यालय में एक साथ मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने दबिश देकर जांच की थी। इसी कड़ी में कैथल में भी यह जांच की गई। पिछले एक महीने में सीएम फ्लाइंग की यह चौथी रेड है। इससे पहले कृषि विभाग, श्रम विभाग व बिजली वितरण निगम में रेड की जा चुकी है। Kaithal News
मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत कोई आवेदन नहीं आया है। सीएम विंडो व जन संवाद के तहत 7 शिकायतें प्राप्त हुई जो सभी का निपटान हो चुका है। होर्टनेट पोर्टल पर 1244 किसानों द्वारा रजिस्ट्रैशन करवाया गया जिनमें से 753 आवेदन स्वीकृत किए गए, 491 आवेदन रद्द किए गए, 590 लाभार्थी किसानों को लाभ दिया गया। 163 किसानोें के आवेदन लम्बित है। बजट कैम्प लगने के कारण किसानों को 4 करोड़ 82 लाख 30 हजार 828 रूप्ए की राशी जारी नहीं की जा सकी है। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा के कच्चे कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सीएम नायब सैनी ने किया ऐलान