‘गणित का सवाल हल नही कर पाए सरकारी स्कूल के बच्चे’

Kairana News
Kairana News: 'गणित का सवाल हल नही कर पाए सरकारी स्कूल के बच्चे'

गांव टिटौली के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का स्तर परखने के लिए औचक निरीक्षण पर पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी | Kairana News

  • बच्चों के कमजोर शैक्षिक स्तर को देखकर व्यक्त की नाराजगी, अध्यापकों को चेतावनी नोटिस निर्गत करने के दिए निर्देश

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी शामली विनय कुमार तिवारी बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु ब्लॉक क्षेत्र के गांव टिटौली में पहुंचे। जहां पर उन्होंने गांव में स्थित सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में कार्यरत कुल नौ अध्यापकों/अनुदेशक के सापेक्ष छह शिक्षक उपस्थित मिले, जबकि तीन टीचर अवकाश पर थे। Kairana News

विद्यालय में कुल नांमाकित 146 छात्र-छात्राएं के सापेक्ष 103 बच्चे उपस्थित मिलें। सीडीओ ने अलग-अलग कक्षाओं में जाकर बच्चों से संवाद किया। उन्होंने बच्चों से पुस्तक पढ़वाकर देखी। मुख्य विकास अधिकारी ने यहां बच्चों से गणित के सवाल हल करवाकर देखे। इस दौरान कुछ ही छात्र सवालों को हल कर पाए। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित अध्यापकों को कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। सीडीओ ने मिड-डे-मील रसोई का भी निरीक्षण किया। जहां पर मेन्यू के अनुसार भोजन बनता हुआ पाया गया।

इसके बाद, सीडीओ गांव में ही स्थित प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे। जहां पर सर्वप्रथम उन्होंने विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों की उपस्थिति का जायजा लिया, जिसमें सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए। विद्यालय में नांमाकित कुल 57 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 52 बच्चे उपस्थित मिले। मुख्य विकास अधिकारी ने यहां पर भी अलग-अलग कक्षाओं में जाकर बच्चों से संवाद किया तथा पुस्तक पढ़वाकर उनके शैक्षिक स्तर को परखा। सीडीओ को यहां पर भी पढ़ाई का स्तर संतोषजनक नहीं मिला, जिस पर उन्होंने सम्बंधित अध्यापकों को चेतावनी नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिए। विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक जितेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– तनवीर चौहान के सिर सजा मण्डावर के ग्राम प्रधान का ताज