खण्ड विकास कार्यालय पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई मतगणना, दिवंगत ग्राम प्रधान अब्बास का पुत्र है विजयी हुआ तनवीर | Kairana News
- करीब आठ माह पूर्व ग्राम प्रधान की मृत्यु के चलते रिक्त हुए पद के लिए दो दिन पूर्व हुआ था उपचुनाव
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: गांव मण्डावर के प्रधान पद का ताज तनवीर चौहान के सिर पर सजा है। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अफसाना को 233 मतों से पराजित करते हुए जीत हासिल की है। गुरुवार को खण्ड विकास कार्यालय पर हुई मतगणना के दौरान उन्हें विजयी घोषित किया गया है। विगत आठ माह पूर्व बीमारी के कारण ग्राम प्रधान अब्बास की मृत्यु के चलते रिक्त हुए पद के लिए दो दिन पूर्व वोटिंग हुई थी। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान तनवीर मरहूम अब्बास का पुत्र है। Kairana News
गुरुवार को खण्ड विकास कार्यालय पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मण्डावर के प्रधान पद के लिए हुए डाले गए मतों की गणना हुई। कुल तीन चक्रों में प्रातः आठ बजे से पौने दस बजे तक सम्पन्न हुई मतगणना में तनवीर चौहान ने कुल 864 मत हासिल करते हुए अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अफसाना को 233 मतों से पराजित किया। अफसाना को कुल 631 मत प्राप्त हुए, जबकि डमी प्रत्याशी दिलशाद को दस व सानों को एक मत प्राप्त हुआ। वहीं, कुल 28 मत कैंसिल पाए गए। मतगणना के पश्चात विजयी प्रत्याशी तनवीर चौहान को एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव व रिटर्निंग ऑफिसर/ तहसीलदार कैराना अर्जुन चौहान ने जीत का प्रमाण-पत्र सौंपा।
तनवीर चौहान मण्डावर के निवर्तमान ग्राम प्रधान मरहूम अब्बास का पुत्र है। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय गांव की जनता को दिया है। मतगणना के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना, बीडीओ कैराना का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता राहुल कुमार, एडीओ पंचायत सुरेन्द्र कुमार व पुलिस बल मौजूद रहा। विदित रहे कि करीब आठ माह पूर्व ग्राम प्रधान अब्बास की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी, जिसके चलते ग्राम प्रधान का पद रिक्त चल रहा था। विगत मंगलवार को प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में कुल 1727 मतों में से 1534 मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया था। Kairana News
यह भी पढ़ें:– गांव तिहानो में शिव शक्ति ट्रस्ट द्वारा शिव मंदिर में नव निर्मित लंगर हाल का कृषि मंन्त्री कंवरपाल ने किया उद्घाटन