16 अगस्त को कैथल जिला में किए जायेगे करीब 2.5 लाख पौध रोपित

Kaithal News
Kaithal News: 16 अगस्त को कैथल जिला में किए जायेगे करीब 2.5 लाख पौध रोपित

अतिरिक्त अनाज मंडी में प्रस्तावित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे शिरकत | Kaithal News

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Ek Ped Maa ke Naam: आगामी 16 अगस्त को अतिरिक्त अनाज मंडी में प्रस्तावित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस दिन जिले में करीब 2.5 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे। इतना ही नहीं प्रदेश भर में पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत 51 लाख पौधे लगाए जाएंगे। सभी पौधों की जिओ टैगिंग भी की जाएगी। Kaithal News

डीसी प्रशांत पंवार वीरवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रैंस हॉल में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। इससे पहले चंडीगढ़ से आयोजित वीडियो कांफ्रैंस में वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित अग्रवाल ने इस कार्यक्रम के संदर्भ में समीक्षा करके प्रदेश के सभी उपायुक्तों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। Kaithal News

डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर सभी संबंधित विभाग समय रहते तैयारियां पूरी रखें। पौधा रोपण के कार्यों में ग्राम पंचायतों, स्वयं सेवकों, वन मित्रों, शहरी स्थानीय निकाय, रैडक्रॉस वोलिंटियर्स, शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा, ताकि पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचे। इस कार्य को लेकर पेड़ लगाने के लिए गड्ढे खोदने का कार्य शुरू हो चुका है। वन विभाग 15 अगस्त तक सभी संबंधित स्थानों पर पौधे पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन सभी अमृत सरोवरों पर तिरंगा फैहराने के साथ-साथ पौधा रोपण भी किया जाएगा। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– CM Bhagwant Mann : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिया पंजाबियों को एक और तोहफा!