Surprise inspection : सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शिक्षा विभाग के निर्देशों के तहत विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित विषय में विद्यार्थियों के रूझान को बढ़ाने के लिए अध्यापकों के प्रयासों की सराहना और विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा के मकसद से आज वीरवार को जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार व एनएमएमएस नोडल अधिकारी हरीश चावला ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय खुईयां नेपालपुर एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चामल का निरीक्षण किया। Sirsa News
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्कूलों में छात्रों का मूल्यांकन परीक्षण यानी सैट के तहत परीक्षा का संचालन किया जा रहा था। राजकीय माध्यमिक विद्यालय खुईयां नेपालपुर में 8 साइंस किट्स और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चामल में कुल 21 साइंस किट्स बच्चों को विज्ञान विषय गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा उपलब्ध करवाई गई हैं। दोनों ही विद्यालयों में बच्चों को विज्ञान विषय से सम्बन्धित जो गतिविधियों करवाई जा रहीं हैं, उनका रिकॉर्ड लोग बुक में दर्ज था।
डीएसएस बोले, विज्ञान की गतिविधियों से बच्चों में पढाई के प्रति बढ़ता है आकर्षण
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चामल के प्राचार्य छिमंदर सिंह ने बताया कि सत्र 2023-24 में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का गणित और विज्ञान विषय का परिणाम 100 प्रतिशत रहा था। विज्ञान विषय की कक्षाएं विज्ञान प्रयोगशाला में ही लगाई जाती हैं। रसायन विज्ञान के प्रवक्ता सतदेव और भौतिक विज्ञान की प्रवक्ता विनीता के द्वारा गतिविधियों के माध्यम से ही पढाई करवाई जाती है। इस वर्ष के लिए इंस्पायर अवार्ड मानक के तहत बच्चों के आइडियाज भी ऑनलाइन सबमिट कर दिए हैं।
वहीं राजकीय माध्यमिक विद्यालय खुईयां नेपालपुर के स्कूल मुखिया राजेंद्र कुमार ने बताया कि स्कूल में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक कुल 61 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। स्कूल में बच्चों के लिए विज्ञान कक्ष भी बनाया हुआ है, जहाँ पर उन्हें अध्यापक राजपाल के द्वारा विज्ञान से सम्बन्धित गतिविधियाँ करवाई जाती हैं। स्कूल में तीन डिजिटल बोर्ड भी विभाग के द्वारा उपलब्ध करवाए गए हैं, इनके माध्यम से बच्चों को पढाया जाता है। इस बार स्कूल से तीन विद्यार्थियों के आईडिया भी जल्द इंस्पायर अवार्ड मानक के तहत ऑनलाइन कर देंगें। Sirsa News