फिरोजपुर (सच कहूँ न्यूज)। Firozpur News: पंजाब के फिरोज पुर पुलिस ने सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6.65 किलोग्राम हेरोइन और छह लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोगा निवासी सिमरन कौर उर्फ इंदू (38) और मोगा के जैमल वाला निवासी गुरजोत सिंह (28) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। आरोपी सिमरन पर स्वापक औषधीय और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट), जेल एक्ट आदि से संबंधित कम से कम 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। Firozpur News
डीजीपी ने कहा कि फिरोजपुर पुलिस को एक विश्वसनीय इनपुट मिला था कि आरोपी सिमरन और गुरजोत ने सीमा पार से ड्रोन का उपयोग करके गिराए गए नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप को बरामद किया है और वे इसे अपनी कार में किसी को देने के लिए जा रहे थे। सीआईए फिरोजपुर की पुलिस टीमों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए ओल्ड मुदकी रोड पर नाका लगाया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और इनोवा कार में छिपाकर रखे गए 6.65 किलोग्राम हेरोइन और छह लाख रुपये की ड्रग मनी जब्त की, उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों ने उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली है। यादव ने कहा कि इस मामले में आगे और पीछे के संबंधों को स्थापित करने के लिए जांच जारी है। Firozpur News
फिरोजपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सौम्या मिश्रा ने अधिक जानकारी साझा करते हुए बताया कि तकनीकी जानकारी पर काम करने के बाद सीआईए पुलिस टीम ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन को अंजाम दिया और बुधवार देर रात को जब्ती की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान स्थित ड्रग तस्कर और उन लोगों की पहचान करने के लिए जांच जारी है, जिन्हें गिरफ्तार किए गए लोग ड्रग की खेप पहुंचाने वाले थे। एसएसपी ने कहा कि पुलिस टीमें एनडीपीएस एक्ट की धारा 68एफ के तहत गिरफ्तार तस्करों की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू करेंगी। फिरोजपुर के पुलिस थाना घाल खुर्द में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। Firozpur News
यह भी पढ़ें:–Murder: जाखल रेलवे बस्ती में रेल कर्मचारी की हत्या