बीआईटी में नव प्रवेशित छात्रों के लिए ओरिएंटेशन क्रार्यक्रम का आयोजन

Meerapur News
Meerapur News: बीआईटी में नव प्रवेशित छात्रों के लिए ओरिएंटेशन क्रार्यक्रम का आयोजन

अनुशासन, आत्मनियंत्रण, एकाग्रता, लक्ष्य निर्धारण से मिलेगी सफलता- निदेशक डा0 अनुराग विजय अग्रवाल | Meerapur News

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Meerapur News: बीआईटी में संचालित नर्सिंग पाठयक्रम में नव-प्रवेशित छात्र एवं छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर माॅं सरस्वती को नमन किया गया

ओरिएंटेशन कार्यक्रम में छात्रों को सिलेबस के विषय में पूर्ण जानकारी दी गई। नर्सिंग विभाग की फकैल्टी ने अपने विषय के बारे में विस्तार से छात्रों को जानकारी प्रदान कर पाठय वस्तु का सरलीकरण किया। साथ ही पाठयक्रम की भावी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। छात्रों को बुक बैंक, यूनीर्फोम, स्टेशनरी, पुस्तकालय परिचय पत्र, आदि का वितरण किया गया। Meerapur News

पाठयक्रम के विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभाग के अध्यापकों से छात्रों को अवगत कराते हुए उनके उल्लेखनीय कार्यो एवं उपलब्ध्यिों की जानकारी दी। एकैडमिक कमैटी के सदस्यों द्वारा संस्थान के कोड ऑफ कन्डक्ट के बारे में पूर्ण जानकारी छात्रों को प्रदान की गई जिससे संस्थान में अनुशासन बना रहे और नव-प्रवेशित छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

संस्थान के निदेशक डा. अनुराग विजय अग्रवाल ने छात्रों को संस्थान की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी और संस्थान द्वारा समय- समय पर छात्रों के लिए आयोजित वर्कशॉप और सेमीनारों के साथ-साथ इंडस्ट्री विजिट की भी जानकारी दी। Meerapur News

संस्थान के उप निदेशक डा. अजय गुप्ता ने संस्थान द्वारा प्रदत्त प्लेसमेंट की जानकारी दी और छात्र हित के लिए नवीन योजनाओं से अवगत कराया।

संस्थान सह निदेशक डा. पुष्पनील वर्मा ने छात्रों को बीआईटी से पूर्व में शिक्षा प्राप्त कर बड़े -बड़े अस्पतालों एवम चिकित्सा सेंटर पर कार्यरत एवं मल्टीनेशनल हॉस्पिटल में बीआईटी के पास आउट छात्रों के बारे में विस्तार से बताकर छात्रों में नव-प्रेरणा का संचार किया।इस अवसर पर संस्था के निदेशक डा अनुराग, विजय अग्रवाल, उप निदेशक डा अजय गुप्ता, सह निदेशक डा पुष्पनील वर्मा, जीएम फाइनेंस सीए दुष्यंत कुमार, असि. रजिस्ट्रार डॉ आदित्य शर्मा, नर्सिंग विभाग की प्राचार्या डॉ डी विजया, कम्प्यूटर सांइस के विभागाध्यक्ष एवम डीन अजय कुमार, फार्मेसी के प्राचार्य डा सचिन सिंघल, डॉ संदीप दरबारी, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में उर्वशी, भावना शर्मा, साहरुणा, रिहनाभट्ट, विशाखा, शालिनी कपूर, मोहम्मद दानिश, विजेंद्र, हरि सिंह, राजेन्द्र, राकेश, नितिन आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। Meerapur News

यह भी पढ़ें:– Earthquake : अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में जब हिलने लगी बिल्डिंगें!