सरसा (सच कहूँ न्यूज)। भाजपा नेता गोविंद कांडा (BJP leader Govind Kanda) ने कहा कि सरसा के विधायक गोपाल कांडा के प्रयास से सरसा नगरपरिषद क्षेत्र में सड़कों के निर्माण, मरम्मत सहित 18 विकास कार्यों के लिए सरकार ने 03 करोड़, 98 लाख 22 हजार रुपए की राशि जारी की है। इन कार्यों के टेंडर खुल चुके हैं और जल्द ही कार्य शुरू होगा। इसके साथ ही कुछ पार्कों में भी कार्य कराए जाएंगे। Sirsa News
विकास कार्यों के लिए टेंडर खुल चुके हैं | Sirsa News
कांडा ने बताया कि वार्ड नंबर नौ, दस, ग्यारह में आईपीबी सड़क निर्माण और पेच वर्क पर 21.14 लाख रुपए राजकीय महिला बहुतकनीकि संस्थान के सामने आईपीबी सड़क निर्माण पर 07.27 लाख रुपए, कंबोज हितकारी सभा सरसा के निर्माण पर 05.16 लाख, पार्क नंबर 11, गुरूद्वारा पार्क निकट इनकम टैक्स आॅफिस, हुडा सेक्टर 20 का तिकोना पार्क की मरम्मत और जीणोद्धार पर 41.06 लाख रुपए, डबवाली रोड पर कबीर वाटिका के विकास कार्यों पर 21.42 लाख रुपए, वार्ड नंबर 31 में कुम्हारों वाली गली नंबर एक और दो, साबुन फै क्टरी वाली गली के निर्माण पर 31.15 लाख रुपए, वार्ड नंबर 31 में गली मीनू वाली, वार्ड नंबर 31 में तुलसी वाली गली वाटर वर्क्स कॉलोनी में आईपीबी गली निर्माण पर 42.18 लाख रुपए, वार्ड नंबर 31 में टॉवर वाली गली पर 28.25 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इन विकास कार्यों के लिए टेंडर खुल चुके हैं और जन्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधायक गोपाल कांडा को आश्वासन दिया है कि उनके क्षेत्र में विकास कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। Sirsa News
Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक में छा गया पानीपत का ये छोरा! फेंका, पहला ही ‘फाइनल’ थ्रो!