पेरिस (एजेंसी)। Paris Olympics: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 50 किग्रा फ्रीस्टाइल राउंड ऑफ 16 कुश्ती मुकाबले में जापान की टोक्यो 2020 चैंपियन युई सुसाकी को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। आज यहां खेले गये पहले पीरियड के बाद सुसाकी ने मुकाबले में 1-0 से बढ़त बना ली। हालांकि विनेश ने दूसरे पीरियड में शानदार वापसी करते हुए जापानी पहलवान को 3-2 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। Paris Olympics
वह अंतिम आठ में 2019 की यूरोपीय चैंपियन यूक्रेन की ओक्साना लिवाच से भिड़ेंगी। युई सुसाकी न केवल मौजूदा ओलंपिक चैंपियन थीं बल्कि वह इस श्रेणी में तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन और मौजूदा एशियाई चैंपियन भी हैं।
भारतीय पुरुष टीम को प्री-क्वार्टरफाइनल में चीन से मिली हार | Paris Olympics
शरत कमल, हरमीत देसाई और मानव ठक्कर की भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम को पेरिस ओलंपिक में मंगलवार को हुये राउंड आॅफ 16 मुकाबले में चीन से 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ टेबल टेनिस में भारत का अभियान समाप्त हो गया हैं। आज यहां हुये मुकाबले में देसाई और ठक्कर युगल प्रतियोगिता का पहला मैच मा लोंग और वांग चुकिन के खिलाफ सीधे गेम (11-2, 11-3, 11-7) में हार गए।
इसके बाद शरत कमल पेरिस 2024 एकल स्वर्ण पदक विजेता फैन जेंडॉन्ग के खिलाफ शुरूआती बढ़त लेने के बावजूद, चीनी पैडलर ने दूसरा मैच 9-11, 11-7, 11-7, 11-5 से जीत लिया। तीसरे गेम में, ठक्कर का वांग चुकिन से कोई मुकाबला नहीं था। वांग चुकिन ने 11-9, 11-6, 11-9 से जीत हासिल की। इस हार से भारतीय पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ियों का पेरिस ओलंपिक में अभियान समाप्त हो गया।
किरण पहल 400 मीटर के सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूकी
भारतीय धावक किरण पहल मंगलवार को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 400 मीटर रेपेचेज राउंड की हीट 1 में छठे स्थान पर रहीं। आज यहां हुई स्पर्धा में पहल ने रेपेचेज राउंड में 52.59 सेकेंड का समय लिया। जोकि पहले राउंड में उनके 52.51 सेकेंड के समय से कम था। 24 वर्षीय पहल सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई, क्योंकि प्रत्येक हीट से केवल शीर्ष एथलीटों के साथ-साथ रेपेचेज में दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ही आगे बढ़ते हैं। Paris Olympics
यह भी पढ़ें:– Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक में छा गया पानीपत का ये छोरा! फेंका, पहला ही ‘फाइनल’