Public Welfare Schemes : योजनाओं के निस्तारण के लिए श्रम विभाग का विशेष शिविर आठ तक

Hanumangarh News
Public Welfare Schemes : योजनाओं के निस्तारण के लिए श्रम विभाग का विशेष शिविर आठ तक

Public Welfare Schemes : हनुमानगढ़। श्रम विभाग (Labor Department) से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं के लम्बित आवेदनों के निस्तारण के लिए जंक्शन स्थित कार्यालय में विशेष शिविर शुरू हुआ। यह शिविर आठ अगस्त तक चलेगा। श्रम कल्याण अधिकारी अमर चंद लहरी ने बताया कि जिले में शिक्षा, कौशल, प्रसूति, टूलकिट आदि योजनाओं के लम्बित आवेदन जिनमें आवेदक उपस्थित नहीं हुए हैं। उनके निस्तारण के लिए विशेष शिविर लगाया गया है। शिविर में आवेदक के उपस्थिति होकर उपलब्ध दस्तावेजों के अध्ययन पर अपील का निस्तारण किया जा रहा है। Hanumangarh News

इस शिविर के बाद आवेदनों पर कार्यवाही संभव नहीं होगी | Hanumangarh News

उन्होंने बताया कि इस शिविर के बाद अपील आवेदनों पर आगे कार्यवाही संभव नहीं होगी। श्रम कल्याण अधिकारी ने बताया कि श्रम विभाग (बीओसीडब्ल्यू बोर्ड) की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के आवेदन और निस्तारण कार्य ऑनलाइन किए जाते हैं। इनमें यदि कोई आवेदन किसी कारणवश निरस्त होता है, तो आवेदक असंतुष्ट होकर ई-मित्र के जरिए ऑनलाइन अपील करते हैं। इन अपील आवेदनों का निस्तारण करने के लिए संबंधित अपीलकर्ता को आवश्यक दस्तावेजों सहित कार्यालय में उपस्थित होना होता है। Hanumangarh News

Teej Festival : हमारी संस्कृति को दर्शाता है तीज का त्यौहार